पद्म अवॉर्ड लेना चाहता था राम रहीम, 4208 बार मिला सिफारिशी खत, सेल्फ नॉमिनेशन भी किया
सभी सिफारिशें ‘संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां’ के नाम की थी. इन सभी सिफारिशों में ज्यादातर हरियाणा के सिरसा से आई थीं, जहां डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.

नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बलात्कारी गुरमीत राम रहीम ने पद्म अवार्ड पाने के लिए लॉबिंग कर रहा था और इसके लिए गृहमंत्रालय के पद्म पुरस्कार समिति को गुमराह करने की कोशिश की. राम रहीम को समाजसेवा के लिए पद्म अवॉर्ड की सिफ़ारिशों में उसे पदम् विभूषण, पद्म भूषण या फिर पद्मश्री में कोई भी अवार्ड देने की मांग करते हुए तीन साल में कुल 4208 भेजी गई.
रिकॉर्ड के मुताबिक 4208 सिफारिशों में सिर्फ इस साल 650 से ज्यादा सिफारिशें मिली है विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को तीन पद्म पुरस्कारों में से कोई भी प्रदान करने के लिए मिलीं दो सिफारिशें हरियाणा के हिसार से सेंटगॉर्ज विलियम सोनेट और इंडिया सेंटगॉर्ज से भी मिलीं. ये सिफारिशें पद्म अवार्ड देने वाली कमिटी के पास भेजे जाने से पहले नीचे स्क्रीनिंग कमेटी ने ही खारिज़ कर दी.
सभी सिफारिशें ‘संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां’ के नाम की थी. इन सभी सिफारिशों में ज्यादातर हरियाणा के सिरसा से आई थीं, जहां डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.
गुरमीत राम रहीम की पदम् पुरस्कार पाने की लालसा इतनी थी कि अपने अनुयायियों के सिफारिशों के अलावा उसने सेल्फ नॉमिनेशन के प्रावधान का इस्तेमाल कर खुद पांच बार अपने नाम की सिफारिश की थी. इनमे तीन बार उसका पता सिरसा का था, वहीं दो अन्य आवेदनों में एक बार हरियाणा के हिसार का और एक बार राजस्थान के गंगानगर का पता था, जहां उसका जन्म हुआ था.
गंगानगर से तक़रीबन डेढ़ दर्जन सिफारिश मिली. वहीं सिरसा के अमित नाम के शख्स ने 31 बार जबकि सुनील ने 27 सिफारिश भेजी थी. वहीं ज़्यादातर सिफारिश भेजने वालों के नाम आभा, आदित्य इंसा, अकबर अल्फेज़, बलजिंदर, मिल्की, ग़ज़ल, कोमल, जॉनी जेस्सी जैसे नाम है जिसमे ज्यादातर फ़र्ज़ी नाम हो सकते हैं.
गृहमंत्रालय को सिफारिश भेजे जाने पर स्क्रीनिंग कमिटी सबसे पहले नामों को अवार्ड गृह सचिव के नेतृत्व में बनी अवार्ड कमिटी के पास विचार के लिये भेजने से पहले, उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाती है और इसी आधार पर गुरमीत का नाम के खारिज़ की गई है.
पद्म पुरस्कारों के लिए कोई भी किसी को भी नामित कर सकता है. पद्म पुरस्कार- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























