उत्तराखंड: एक हफ्ते के अंदर तीसरी बार आया रूद्रप्रयाग में भूकंप का झटका

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में कल रात मध्यम तीव्रता के भूकंप का झटका महूसस किया गया. सप्ताह भर से कम समय में रूद्रप्रयाग जिले में तीन भूकंप आ चुके हैं.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप रात के 10 बजकर 51 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन में पांच किलोमीटर नीचे थी.
Earthquake tremors felt in Srinagar, Garhwal #Uttarakhand.
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017
फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. रूद्रप्रयाग में छह और सात फरवरी को 5.8 और 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था.
वहीं त्रिपुरा के धलाई में रात के 11 बजकर 42 मिनट पर एक दूसरे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























