एक्सप्लोरर
दिल्ली के कैलाश नगर में गारमेंट फैक्ट्री में आग, 2 लोगों की झुलसकर मौत
दिल्ली के कैलाश नगर में बीती रात एक इमारत में चल रही फैक्ट्री में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं मकान मालिक के परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. लोगों का आरोप है कि दमकलकर्मी बहुत देर से पहुंचे इसलिए दो लोगों की जान चली गई.

नई दिल्ली: दिल्ली के कैलाश नगर में बीती रात एक इमारत में आग लग जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम था जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर कपड़े की फैक्ट्री थी और तीसरी मंजिल पर बिल्डिंग का मालिक परिवार के साथ रहता था. आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी ही देर में ग्राउंड फ्लोर से पूरी इमारत में फैल गई. जिसकी वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई.
वहीं तीसरी मंजिल पर मकान मालिक के परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. लोगों का आरोप है कि दमकलकर्मी बहुत देर से पहुंचे इसलिए दो लोगों की जान चली गई. आग किस कारण से लगी अभी इसका पता नहीं लगा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























