एक्सप्लोरर
देश के कई राज्यों में आंधी का कहरः 29 लोगों की मौत, ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी असर
यूपी में कुल मिलाकर 18 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा साहिबाबाद में 2 बच्चियां घायल हो गई हैं.

नई दिल्लीः आंधी का कहर बढ़ता जा रहा है. देशभर में आंधी तूफान से 29 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में 2 और यूपी से 18 लोगों की मौत की खबर है. पश्चिम बंगाल में 9 लोगों के मरने की सूचना मिली है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में कुल 189 पेड़ गिर गए. दिल्ली में 70 उड़ानों को रोका गया है या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है. दिल्ली मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है. देश के कई इलाकों में कल भी आंधी और बारिश की संभावना है जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने भी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उत्तर प्रदेश यूपी में कुल मिलाकर 11 लोगों की मौत की खबर है. बुलंदशहर में दो लोग, कन्नौज में एक, कासगंज में 4 और बुलंदशहर में 2 लोगों को आंधी ने लील लिया. इसके अलावा साहिबाबाद में 2 बच्चियां घायल हो गई हैं. इसके अलावा जहां-तहां पेड़ों के गिरने से लोगों के घायल होने की भी खबर है. दिल्ली दिल्ली के पांडवनगर में 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं जैतपुर में 19 साल के युवक की मौत हो गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लाल कुंआ के पास एक कार पर पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल से 9 लोगों की मौत की खबर आई है.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में 6 लोग, 1 व्यक्ति की विजयानगरम और कडपा में एक की मौत की खबर है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 9 लोगों की मौत की खबर आई है.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में 6 लोग, 1 व्यक्ति की विजयानगरम और कडपा में एक की मौत की खबर है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 9 लोगों की मौत की खबर आई है. आज दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और तूफान आया था जिसके बाद बारिश के छींटे पड़े. हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई पर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने बेहद मुश्किलें पैदा कीं. दिल्ली में दिन भर तेज धूप के बाद शाम को अचानक 109 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली और बारिश के छींटे पड़े. मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम साढ़े चार बजे आकाश में बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, यूपी के कई शहरों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना6 people lost lives in Srikakulam,1 person in Vizianagaram and 1 person in Kadapa district due to thunderstorm: Andhra Pradesh State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) May 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


























