गिरिराज सिंह बोले- ‘स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थान के दौरान हो हनुमान चालीसा और गीता का पाठ’
गिरिराज सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारें यह घोषणा करती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. आज मोदी-अमित शाह की सरकार ने मंदिर वहीं बनाने का संकल्प भी लिया और चार महीने के भीतर मंदिर बनाने की भी बात कही है.

बेगूसराय: एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल मचा है. दूसरी ओर कुछ ऐसे नेता हैं, जो सरकार की मुश्किलें बढ़ाने में लगे हैं. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब नई पेशकश ले कर आ गए हैं. गिरिराज सिंह ने मांग की है कि स्कूलों में हनुमान चालिसा, रामायण और गीता का पाठ कराना चाहिए. इसके लिए गिरिराज के पास अपने तर्क थे.
लोग अपनी मां को मैया की जगह मम्मी कहते हैं- गिरिराज
बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक धार्मिक सभा के दौरान विरोधियों को जमकर लताड़ लगाई. गिरिराज सिंह ने कहा की वोटर भगवान होते हैं और आज उसी वोटर की वजह से लोग देश के विरुद्ध जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि आज लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति खोते जा रहे हैं. आलम यह है कि अब लोग अपनी मां को मैया की जगह मम्मी कहना पसंद करते हैं.
पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं लोग- गिरिराज
गिरिराज ने आगे कहा, ‘’आज लोग पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे हैं और घर-घर में जन्मदिन जैसे उत्सव मनाए जा रहे हैं और इन उत्सवों में सभ्यता और संस्कृति के विरुद्ध केक को काटा जाता है और मोमबत्ती को बुझाई जाती है.’’ उन्होंने मांग की, ‘’अब निजी और सरकारी शैक्षिक संस्थानों में प्रार्थना के साथ-साथ गीता, रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ भी होना चाहिए.’’
मोदी-शाह ने लिया राम मंदिर बनाने का संकल्प- गिरिराज
राम मंदिर पर विपक्षियों पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘’पूर्व की सरकारें यह घोषणा करती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार ने मंदिर वहीं बनाने का संकल्प भी लिया और तारीख का ऐलान करते हुए चार महीने के भीतर मंदिर बनाने की भी बात कही है.’’
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी के विरोध में ट्वीट करने पर कुणाल कामरा को बीजेपी नेता ने खुलेआम दी धमकी
IND vs WI 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से रौंदा, कुलदीप ने ली हैट्रिक
देश की बात: दिल्ली में हिंसा के पीछे कौन हैं और इससे किसे फायदा होगा?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL