यूपी: मेरठ में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या
पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है.

मेरठ: यूपी के मेरठ में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हमले में एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. मामला मुंडाली थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक जिसौरा गांव निवासी अजवर की गांव के प्रधान पक्ष से पुरानी रंजिश चल रही है. मंगलवार की शाम जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में प्रधान पक्ष ने अजवर के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में अजवर के बेटे अब्दुल खालिक, माजिद और उसकी बहन का एक बेटा गोली लगने से घायल हो गए.
अब्दुल खालिक की मौके पर मौत
घटना के चलते गांव में हड़कंप मच गया. अब्दुल खालिक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल ले जाते समय माजिद ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उधर, घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए. जानकारी के बाद सीओ किठौर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
उधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. अविनाश पांडे (एसपी) ने बताया हत्याकांड में आरोपी पूर्व प्रधान नियाज अहमद और उसके बेटे अबू बकर को पकड़ लिया गया है. हत्या में 10 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
बाजार बढ़त पर खुलाः सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर 30,300 के पार, निफ्टी ने पार किया 8900 का स्तर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























