बुलंदशहर: बालात्कार के आरोपी की किडनी की बीमारी से मौत
बीती रात बुलंदशहर में बालात्कार के आरोपी की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई. आरोपी लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में नोएडा हाइवे पर मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी की रविवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गैंगरेप का आरोपी सलीम लंबे समय के किडनी की बीमारी से पीड़ित था.
गैंगरेप के आरोपी का नाम सलीम बावरिया था. रविवार को उसकी एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. करीब तीन साल पहले सीबीआई ने सलीम के साथ दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसके बाद उसको बुलंदशहर की जेल में बंद कर दिया था. पुलिस का कहना है कि सलीम को लंबे समय से किडनी की बीमारी थी. बीती रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या था पूरा मामला-
29 जुलाई 2016 को रात के समय दिल्ली-कानपुर हाइवे पर करीब 12 लुटेरों ने एक गाड़ी को हथियारों के बल पर रोक लिया. इसके बाद लूटेरों ने गाड़ी में बैठी एक महिला और उनकी बेटी के साथ बालात्कार किया. घटना की चारों तरफ निंदा की गई. इसके बाद प्रशासन की तरफ से करीब एसएसपी, सीओ सीटी समेत 6 पुलिस पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच की और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम सलीम बावरिया, जुबैर और साजिद हैं. सीबीआई ने तीनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. जिसमें सलीम की मौत हो गई. वहीं साजिद और जुबैर अभी भी बुलंदशहर जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता: नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी, रैली को करेंगी संबोधित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























