एक्सप्लोरर
चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद
दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने द्वारका से करीब 50 बॉक्स अवैध शराब के बरामद किए हैं.पुलिस को अंदेशा है कि ये शराब दिल्ली चुनाव में बांटने के लिए लाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके से एक कार का पीछा कर उससे अवैध शराब के करीब 50 बॉक्स बरामद किए हैं. ये शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और पश्चिमी दिल्ली के एक शराब माफिया को सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने इस गाड़ी को करीब सात किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा. पुलिस को आशंका है कि ये शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए दिल्ली लाई गई थी. पुलिस बैरिकेट को टक्कर मारकर फरार हुआ था आरोपी दिल्ली पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात पुलिस ने द्वारका इलाके में चेकिंग के लिए बैरिकेट लगाया हुआ था. रात करीब दो बजे एक वैगन आर गाड़ी जब गुजर रही थी तब चेकिंग के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस बैरिकेट को टक्कर मारकर गाड़ी भगाने लगा. पुलिस ने करीब सात किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी को नजफगढ़ इलाके में घेर लिया. जिसमें से ये अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया है. लगातार बरामद हो रही है अवैध शराब आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. जिसके चलते पुलिस की अलग-अलग टीमें अवैध शराब को पकड़ने के लिए बनाई गई हैं. पिछले एक महीने में पुलिस भारी सख्या में कई इलाकों से अवैध शराब बरामद कर चुकी है. ये भी पढ़ें दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार खत्म, केजरीवाल ने किए 40 रोड शो, शाह ने 35 रैलियां की 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 का हटना आतंक के लिए ब्लैक डे सिद्ध हो चुका है- पीएम मोदी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























