एक्सप्लोरर
दिल्ली: बस के नीचे दबने से बस चालक की मौत

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिला क्षेत्र में एक बस चालक (35 साल) की मौत बस के टायर के नीचे दबकर हो गई. बस की मरम्मत करने के लिए चालक बस के नीचे गया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित संदीप दास पिछले तीन साल से निजी बस चला रहा था. उन्होंने बताया कि कल जब चालक को पता चला कि बस के सामने वाले टायर में कुछ समस्या है तो वह इसे देखने नीचे गया और वहीं दबकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के साजिश से इंकार किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















