Griha lakshmi Review: नौकरानी से ड्रग्स की दुनिया की रानी बनी हिना खान, ये सीरीज देखनी बनती है
Griha lakshmi Review: हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी रिलीज हो गई है. ये सीरीज एपिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. अगर आप ये सीरीज देखने वाले हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.
रूमान किदवई
हिना खान, चंकी पांडे, दिवयेंदु भट्टाचार्य, राहुल देव
एपिक प्लेटफॉर्म
Griha lakshmi Review: हिना खान टीवी का बड़ा नाम हैं, सालों उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं अक्षरा का किरदार निभाया जो आज भी लोगों के दिलों में बसा है, लेकिन फिर उन्होंने एक अलग राह पकड़ी और इन दिनों वो एक मुश्किल दौर से भी गुजर रही हैं. इसी बीच उनकी एक सीरीज आई है, हिना खान के फैन हैं तो ये सीरीज आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए.
कहानी
ये कहानी है एक नौकरानी की जो लोगों के घरों में काम करती है. उसके परिवार ने कर्ज लिया हुआ है और गुंडे परेशान कर रहे हैं. ऐसे में उसे कुछ ड्रग्स मिलती हैं, और ये नौकरानी घबराती नहीं है बल्कि ऐसा खेल रचती है कि वो ड्रग्स की दुनिया की रानी बन जाती है. बड़े बड़ों को चकमा दे देती है, ये पूरी कहानी आपको एपिक ऑन नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखनी होगी. सीरीज के 7 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग आधे घंटे का है.
कैसी है सीरीज
इस सीरीज को देखने की बड़ी वजह हिना खान हैं और उनकी वजह ये सीरीज देखी जा सकती है. सीरीज का बजट कम है और ये इसे देखकर पता चलता है लेकिन ये सीरीज आपका अच्छे से टाइम पास करती है. आप कहीं बोर नहीं होते, कुछ ना कुछ होता रहता है, ये कोई बड़े बजट की थ्रिलर सीरीज नहीं है लेकिन कई बड़ी सीरीज की तरह बकवास भी नहीं. अपनी पेस से चलती है और हिना खान और बाकी किरदार आपको स्क्रीन पर बांधे रखते हैं.
एक्टिंग
हिना खान का काम अच्छा है, उन्होंने अपनी इमेज को तोड़ने की पूरी कोशिश की है और काफी हद तक वो कामयाब भी रही हैं. उन्हें ऐसे रोल में देखना चौंकाता है और यही इस सीरीज की खासियत है. दिवयेंदु भट्टाचार्य का काम बहुत जबरदस्त है. डॉन के किरदार में उन्होंने जान डाल दी है, उन्हें देखकर मजा आ जाता है. राहुल देव ने एसीपी का किरदार कमाल तरीके से निभाया है. चंकी पांडे का काम अच्छा है लेकिन उनका रोल और बड़ा होना चाहिए था, हरीश और अभिषेक वर्मा का काम भी अच्छा है.
डायरेक्शन
Rumaan Kidwai का डायरेक्शन अच्छा है, उन्होंने कलाकारों से अच्छा काम निकलवाया है. कम बजट में उन्होने अच्छा काम किया है.
कुल मिलाकर हिना खान के लिए ये सीरीज एक बार देखिए.
रेटिंग- 3 स्टार्स


























