Election VIP Seats Live: झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीती वसुंधरा राजे, मानवेंद्र सिंह को हराया

Background
पालघर 2014 लोकसभा चुनाव
पालघर लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 62.90% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.14% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 61.52% प्रतिशत रही थी तो वहीं 21797 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 17 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पालघर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के चिंतामन पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने बहुजन विकास Aaghadi के बलीराम जाधव को 239520 वोटों से हरा दिया था|
पालघर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चिंतामन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास Aaghadi के बलीराम जाधव को 239520 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास Aaghadi के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, पालघर में BVA के प्रत्याशी ने 12360 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























