LIVE: Budget Session of parliament to begin shortly after President Ramnath Kovind's address in central hall

Background
नॉर्थ वेस् 2014 लोकसभा चुनाव
नॉर्थ वेस् लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 61.79% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 62.43% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 61.02% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8826 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 20 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 12 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में नॉर्थ वेस् लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के उदित राज पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने आम आदमी पार्टी के राखी बिड़ला को 106802 वोटों से हरा दिया था|
नॉर्थ वेस् लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उदित राज ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राखी बिड़ला को 106802 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 191456 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 487404 और भारतीय जनता पार्टी को 295948 वोट मिले थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























