चाइनीज बिरयानी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, मिल रहे ऐसे अजीबोगरीब रिएक्शन- देखें
अगर अभी तक आपका दिल विचित्र रेसिपी से नहीं भरा है तो घबराइए मत. इंटरनेट पर एक और अजीबोगरीब चाइनीज बिरयानी का वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा विचित्र डिश पर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं.

इंटरनेट पर दुर्लभ और अजीबोगरीब रेसिपी का मुकाबला जारी है. लोग एक से बढ़कर एक विचित्र डिश शेयर कर रहे हैं. चॉकलेट डोसा और कुरकुरे मिल्क शेक इंटरनेट पर पहले ही आपको वायरल हो चुका है. अब इस कड़ी में एक और चौंकानेवाला नाम सामने आ गया है. विचित्र ताजा डिश चाइनीज बिरयानी है. अगर आप पहले ही नाम से डर गए हैं, तो आप तेजी से वायरल हो रही डिश के वीडियो को देखकर चौंक जाएंगे.
इंटरनेट पर चाइनीज बिरयानी का वीडियो वायरल
मूल वीडियो को कूकिंग नाम के यूट्यूब की तरफ से पिछले साल शेयर किया गया था. वीडियो ने ट्विटर पर जावेरिया नाम के यूजर की तरफ से शेयर किए जाने के बाद जगह बनाई. लेकिन इस वीडियो से सभी इंटरनेट यूजर खुश नहीं हुए. एक कैप्शन में लिखा गया, "मैंने सब कुछ देखा है."
I have seen everything 🤦🏻♀️ pic.twitter.com/Pf53gbNdwn
— javeria (@jikhlaq52) October 5, 2021
वायरल वीडियो पर आ रहे हैं मजेदार रिएक्शन
मूल वीडियो का व्यूज 80 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गया है और अनगिनत कमेंट्स की भरमार है. वीडियो से रेसिपी के बारे में विस्तार से पता चलता है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर रेसिपी को लेकर भ्रमित हैं. हर कोई अपने अनुमान से सटीक नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. कुछ ने कहा कि ये सामान्य फ्राइड राइस की तरह दिखाई देता है, जबकि दूसरे यूजर ने उसके आजमाने के तरीके पर हैरानी जताई.
पोस्ट वायरल होने के बाद अजीबोगरीब फोटो, मीम, तस्वीर और वीडियो सामने आने लगे. लोग अपनी अपनी भावनाओं को जाहिर करने से पीछे नहीं हटे. किसी ने मजेदार कमेंट्स किया, "महिला ने कुछ अतिरिक्त सामग्री को शामिल कर एग फ्राइड राइस चाइनीज बिरयानी कहा है."
WTH. Has she jus added few extra things and called egg fried rice chinese biryani lol.
— Aisha Y. 🇬🇧🇦🇪 حب حياتي (@TheAishaSY) October 5, 2021
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























