एक्सप्लोरर
Sikkim Snowfall: सिक्किम के स्नोफॉल के आगे जन्नत का नजारा भी पड़ जाए फीका ! यहां दूर दूर तक बिछीं हैं बर्फ की सफेद चादरें
Snowfall Destinations : सिक्किम की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. यहां पर प्राकृतिक खूबसूरती सर्दियों में और भी ज्यादा शानदार हो जाती है. यहां की बर्फबारी देखने दूर-दूर से सैलानी आते हैं.

सिक्किम में यहां उठाएं स्नोफॉल का लुत्फ़
Sikkim Snowfall Destinations: सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल देख दिल मचल सा जाता है. प्राकृतिक सुंदरता और कई किलोमीटर तक बर्फ की सफेद चादरें अपना दिवाना बना देती है. भारत में एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसी जगहें हैं, जहां स्नोफॉल इतना खूबसूरत है कि दूर-दूर से टूरिस्ट देखने पहुंचते हैं. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक की बर्फबारी दिल को भा जाती हैं. लेकिन सिक्किम के स्नोफॉल (Sikkim Snowfall) के क्या ही कहने..सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिक्किम में इन जगहों की बर्फबारी का नजारा देख ही आइए..मन न रोमांचित हो उठे तो कहिए..
लाचुंग गांव
सोचिए आसमान से बर्फबारी हो रही है और सामने सुंदर नदी बह रही हो, ये नजारा कितना खूबसूरत होगा?. ऐसी ही फीलिंग अगर आपको लेना है तो आपको सिक्किम के लाचुंग जाना चाहिए. तीस्ता नदी के किनारे बसा लाचुंग गांव बहुत ही खूबसूरत है.
थांगू वैली
4 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित थांगू वैली में बर्फबारी होती है. यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. अगर आप बर्फबारी के साथ एडवेंचर भी करना चाहते हैं तो तो आपको थांगू वैली की सैर जरूर करना चाहिए.
चोपता वैली
13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चोपता वैली बेहद खूबसूरत है. यहां ऊंचे देवदार के वृक्षों और पहाड़ों के बीच बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. साथ ही यहां कई एडवेंचर एक्टीविटीज का भी आप मजा ले सकते हैं.
जीरो पॉइंट
सिक्किम में जीरो पॉइंट भी बेहद खूबसूरत प्लेस है. यहां अच्छी बर्फबारी होती रहती है. जीरो पॉइंट पर सर्दियों के दिनों में कई लोग बर्फबारी का आनंद लेने पहुंते हैं.
कैसे पहुंचे?
ये जगहें सिक्किम के बड़े टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां जाने के लिए सिक्किम की राजधानी गंगटोक से कोई टूरिस्ट बस या फिर टैक्सी बुक करना चाहिए. क्योकिं कोई ट्रेन या फिर डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा इन जगहों पर पहुंचने के लिए नहीं है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















