एक्सप्लोरर
नया कूलर है पर कमरा ठंडा नहीं कर रहा? ये ट्रिक अपनाइए फिर एसी के जैसे करेगा काम
अगर तपती गर्मी में आपका कूलर सही तरह से काम नहीं कर रहा है, गर्म हवा निकल रही है तो आपको कुछ टिप्स ट्राई करना चाहिए. कुछ जुगाड़ से आपका कूलर एसी जैसा कमरे को ठंडा़ करने लगेगा. आइए जानते हैं...

नया कूलर नहीं दे रहा है हवा तो आजमाएं ये ट्रिक
Cooler Using Tips : मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन गर्मी का असर अभी कम नहीं हुआ है. ऐसे में अगर आप चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नया कूलर लेकर आए हैं और वह सही तरह से कमरे को ठंडा नहीं कर पा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिसे अपनाते ही आपका कूलर (Cooler Cooling Tips) एकदम ठंडी-ठंडी हवा देने लगेगा और पूरा कमरा शिमला जैसा कूल हो जाएगा. आइए जानते हैं क्या है यह गजब की ट्रिक...
AC जैसी हवा देगा कूलर, अपनाएं 4 ट्रिक
1. अपना कूलर कभी भी बंद कमरे में न रखें. ऐसा करने पर हवा का सही तरह सर्कुलेशन नहीं हो पाता और कमरा गर्म-चिपचिपा बना रहता है. एसी को पैक रूम चाहिए होता है लेकिन कूलर इससे उलट वेंटिलेशन की मांग करता है. इसलिए कूलर जब भी लगाए तो हवादार कमरे में ही लगाएं, इससे यह गजब की ठंडी हवा देगा.
2. कभी भी कूलर को कमरे के अंदर न रखें. ऐसा करने से कमरे की हवा सर्कुलेट होती रहती है और कूलर से गर्म हवा ही निकलती है. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि कूलर को खुली खिड़की या दरवाजे पर ही रखें, जिससे वह बाहर की हवा को खींचकर कमरे को ठंडा कर सके.
3. कूलर में लगी घास से भी उसकी हवा प्रभावित होती है. कूलर की घास जितनी पुरानी होगी, उसपर धूल ही उतनी जमी होगी, जिसे समय-समय पर अगर साफ न किया जाए तो हवा अच्छी नहीं मिल पाती है. इसलिए समय-समय पर कूलर की घास को या तो बदल दें या साफ करते रहें.
4. कूलर की हवा को ठंडा रखने में पानी का अहम रोल होता है. कूलर में पानी भरते समय खास ख्याल रखें. क्योंकि गर्मी में घर की टंकी का पानी भी गर्म रहता है ऐसे में अगर आप गर्म पानी ही कूलर में डाल देंगे तो वह ठंडी हवा नहीं देगा. इसलिए कूलर में या तो ठंडा पानी डालें या कूलर की टंकी में बर्फ का टुकड़ा डाल दें. इससे आपका कमरा एकदम ठंडा बन जाएगा.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk