देश की वो चार जगह, जहां आप सेलिब्रेट कर सकते हैं क्रिसमस
क्रिसमस पर यदि आप घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको देश की उन चार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप घूम कर त्योहार को अच्छी तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

नई दिल्ली: क्रिसमस के खास मौके पर लोग अपने-अपने घरों में स्टार्स, केक और पेस्ट्री का इंतजाम करते हैं, जिससे यह साफ पता चल जाता है कि क्रिसमस का आगाज हो चुका है. इस खास अवसर पर यदि आप घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको देश की उन चार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप घूम कर त्योहार को अच्छी तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं. इनमें गोवा, शिमला जैसी खूबसूरत पर्यटक स्थल शामिल हैं.
कोलकाता सबसे पहले बात आती है कोलकाता कि जहां इस त्योहार पर अलग ही धूम देखने को मिलती है. यहां पर भी चारों ओर इमारतें पर जगमगाती लाइट्स और बड़े-बडे़ स्टार्स से सजे हुए घर नज़र आते हैं. तो, वहीं आप यहां पर पार्क स्ट्रीट, सेंट पॉल कथेड्रल प्रेयर देखना और फ्रूटकेक खाना तो ज़रूर ध्यान रखें. इस दौरान आपको सेंट पॉल कथेड्रल में बहुत भीड़ देखने को मिलेगी. इसके अलावा यहां के न्यू मार्केट से आप क्रिसमस ट्री और कपड़ो की शॉपिंग कर सकते हैं.
कोच्चि केरल की कोच्चि में ईसाई समुदाय के लोगों की अच्छी खासी संख्या है. जिसके चलते क्रिसमस पर यहां कई पुराने चर्च देखने को मिलेंगे. इस फेस्टिवल में ज्यादातार गलियां क्रिसमस ट्री और बड़े-बड़े स्टार्स से सज जाती हैं. यह रौनक गलियों तक ही नहीं रहती है बल्कि मार्केट में भी नज़र आती है. अगर आप कोच्चि जा रहे हैं तो 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों के जरिए बनाए गए सेंट फ्रांसिस चर्च का दीदार करने ना भूले. यहां पर 25 तारीख की रात को 12 बजते ही जीसस क्राइस्ट का जन्म किया जाता है. इससे जगह-जगह पर अलग ही माहौल देखने को मिलता है.

गोवा वहीं, गोवा में लोग अक्सर पार्टी करने जाया करते हैं. लेकिन, क्रिसमस के मौके पर लोग बीच साइड से लेकर नाइटक्लब्स तक में जाते हैं. इस फेस्टिवल को लोग खूब अच्छी तरह से मनाते हैं. यहां पर चर्च बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है.
शिमला क्रिसमस में बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर आप शिमला का रुख कर सकते हैं. क्रिसमस के साथ ही भारी बर्फबारी का भी एंजॉय कर सकते हैं. वैसे तो शिमला रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कालका-शिमला टॉय ट्रेन में बैठकर देखने का मज़ा अलग हो चलता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























