Sunny Leone के स्टाइलिश लुक ने ढाया कहर, एक्ट्रेस के इन कातिलाना अंदाज से नजर नहीं हटा पाएंगे आप
एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) भले ही अपनी एक्टिंग से खास कमाल न दिखा पाई हों लेकिन स्टाइल के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ती हैं...

Sunny Leone new Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) हमेशा से अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. सनी का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि वो भले ही एक्टिंग के मामले में बाकी बी टाउन हसीनाओं से पीछे हों लेकिन स्टाइल के मामले में हर किसी से आगे हैं. सनी अपनी खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और खूब वाहवाही लूटती हैं. वहीं, सनी के चाहने वाले भी उनकी हर अदा पर मरते हैं. ज्यादातर टाइट फिटिंग ड्रेसेस, प्लंजिंग नेकलाइन वाले गाउन में दिखाई देने वाली सनी लियोनी हर तरह के आउफिट्स को अच्छी तरह से कैरी करती हैं, उनके शानदार फिगर पर हर स्टाइल सूट करता है.
View this post on Instagram
सनी ने यहां एक ब्लैक कट आउट मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही थीं. इस फुल स्लीव्स ड्रेस को उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपी हील्स और स्ट्रेट हेयर के साथ कैरी किया था. डार्क लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगाए.
View this post on Instagram
इस यैलो हॉफ शियर गाउन में सनी का लुक देखने लायक था. इस गाउन में नीचे की साइड फ्लेयर था. लुक को खास बनाने के लिए सनी ने यहां मेकअप का खास ध्यान रखा और फिरोज आईशैडो का सहारा लिया. उन्होंने आईशैडो से मैच करते हुए ईयररिंग्स भी कैरी किए थे.
View this post on Instagram
एक बार फिर सनी ने फैंस का दिल जीता. इस लुक के लिए सनी ने एक यैलो मिनी स्कर्ट और प्रिंटेड नॉटेड शर्ट का चुनाव किया. मैचिंग स्नीकर्स और आइवियर ने उनके लुक को फ्रेश टच दिया. स्लीक हेयर और न्यूड मेकअप ने सनी लियोनी के लुक को पूरा किया था.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















