Sawan 2021: सावन के महीने में अपनाएं भोलेनाथ के ये बेजोड़ उपाय, दूर हो जायेंगे सारे दुख और संकट
Shravan Mass 2021 Upay: भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सावन मास सबसे उत्तम एवं पवित्र होता है. सावन के महीने में महादेव की पूजा के साथ ये कुछ उपाय भी अपनाएं तो भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.

Sawan Month Upay 2021: सावन का महीना चल रहा है. यदि अप भगवान शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो सावन मास में ये उपाय अपनाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से शिव भक्तों की सारी समस्यायें दूर होती है और उनकी मनोकामना पूरी होती है. भगवान शिव अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर देते हैं. आइये जानें ये उपाय:-
चावल और दूध की बनी खीर चढ़ाएं: यदि आप मानसिक तनाव से ग्रस्त हैं. जिसके कारण जीवन में असंतुलन बना रहता है. तो आपको चाहिए कि सावन के महीने में हर सोमवार को चावल और दूध की बनी खीर भगवान शिव को अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी तरह के मानसिक तनाव और परेशानियां दूर जायेंगी.
शिवलिंग पर अनार का जूस चढ़ाएं: यदि आप आर्थिक दिक्कतों के चलते काफी परेशान है या फिर नौकरी / कारोबार में दिक्कत का सामना कर रहें हैं, तो सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर अनार का जूस चढ़ाएं. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है.
काले तिल के साथ अभिषेक करें: यदि आप किसी लंबी बीमारी से ग्रस्त हैं और बहुत दवा करने पर भी स्वास्थ्य लाभ नहीं हो रहा है, तो सावन के महीने में जल में काला तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारी जल्द ही ठीक होने लगती है.
पंचामृत से करें अभिषेक: यदि आपके दाम्पत्य जीवन में किसी तरह की समस्या आ रही है या फिर दोनों में किसी तरह की अनबन चल रही है. तो सावन के महीनें में पति-पत्नी एक साथ मिलकर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से दाम्पत्य जीवन की सारी परेशानियां खत्म जाएंगी.
तामसिक चीजों को त्यागकर सात्विक चीजें अपनाएं : सावन मास में किसी भी दिन मांस-मदिरा जैसी किसी भी प्रकार की तामसिक चीजों का का सेवन न करें. पूरे माह सात्विक आहार ही ग्रहण करें. सावन सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करें. भोलेनाथ आपके सारे संकट और दुख दूर करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















