शनि देव मंत्र: इस मंत्र में छिपा है श्री कृष्ण का नाम, दूर होंगे सारे कष्ट!
Shani Dev mantra News: शनि देव को सभी नव ग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. शनि देव का एक ऐसा भी मंत्र है, जिसमें श्री कृष्ण का नाम आता है. मंत्र के उच्चारण से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

Shani Dev mantra: शनि देव जिन्हें न्याय और कर्म का देवता कहा जाता है. सभी ग्रहों में शनि देव का स्थान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जिन लोगों के कर्म भक्ति भाव और मानवता धर्म के अनुकूल होते हैं, शनिदेव उनके जीवन को खुशियों से भर देते हैं. वहीं जो लोग गलत आचरण, धोखा देना, कटु वाणी का प्रयोग करना या दूसरों का बुरा सोचते हैं, उन्हें शनि की महादशा से गुजरना पड़ता है.
ऐसे में शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनि देव के मंत्रों का उच्चारण करना सही माना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शनि देव का एक ऐसा भी मंत्र है, जिसमें श्री कृष्ण का नाम आता है. मान्यता है कि इस मंत्र के उच्चारण मात्र से ही व्यक्ति के जीवन में सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाती है. इसके साथ ही उसपर शनि देव की कृपा भी रहती है.
शनि देव के मंत्र में आता है श्री कृष्ण का नाम
कर्मफल दाता शनि देव को कई लोग कठोर समझते हैं. कई लोगों को लगता है कि, शनि ग्रह का प्रभाव हमेशा प्रतिकूल रहता है. लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया शनि न्याय और कर्म प्रधान है. ऐसे में जो व्यक्ति अपने जीवन में सुगम मार्ग पर चलते हैं, उसके जीवन में शनि देव की कृपा रहती है. वहीं कुकर्म करने वाले लोगों पर शनि कहर बनकर बरसते हैं.
ऐसे में शनिदेव के दोष से बचने के लिए "ॐ कृष्णांगाय नमः" मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. शनि देव के इस मंत्र में श्री कृष्ण का नाम भी आता है. ऐसे में इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को जीवन में शनि दोष मुक्ति मिलती है.
शनि देव कर्म और न्याय प्रधान
जिन लोगों पर शनि की दशा चल रही है, उन्हें सबसे पहले अपने कर्म सुधारने चाहिए. किसी भी ऐसे कार्यों को न करें, जो आपके कर्म को प्रभावित करें. इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. शनि देव उन लोगों से पहले प्रसन्न होते हैं, जो लोग धार्मिक कर्मकांड से ज्यादा अच्छे कर्म करते हैं. दूसरों की मदद करते हैं.
Source: IOCL
























