Sawan Somwar 2023 Highlight: सावन का दूसरा सोमवार आज, जानिए आज के दिन शिव जी की पूजा में क्या करें विशेष
Sawan Somwar 2023 Highlight: आज 17 जुलाई को सावन महीने के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा. सावन सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन किए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

Background
Sawan Somwar 2023 Highlight: सावन माह को हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जोकि भगवान शिव की अराधना के लिए समर्पित होता है. भगवान शिव को भी सावन माह अतिप्रिय है. इसलिए इस पूरे महीने शिवभक्त भगवान शिव की उपासना करते हैं और व्रत रखते हैं. बता दें कि इस साल सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हुई है और 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा.
वैसे तो सावन महीने का अपना विशेष महत्व है. लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इस दिन शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं. 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा गया था आज17 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा.
इस साल सावन में कुल 8 सोमवार
इस साल सावन महीने में कई अद्भुत और दुर्लभ योग बने हैं. सावन महीने में ही इस बार अधिकमास लगा है, जिसे पुरुषोत्तम मास या मलमास कहा जाता है. अधिक मास लगने के कारण सावन महीने की अवधि भी बढ़कर 59 दिनों की हो गई है और इस कारण इस साल सावन में कुल 8 सोमवारी व्रत रखे जाएंगे. इसमें 4 सावन सोमवार और 4 अधिकमास सावन सोमवार के व्रत शामिल हैं.
सावन के दूसरे सोमवार ऐसे करें पूजा
सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है और भोलेनाथ सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. सावन के दूसरे सोमवार सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद पूजा की तैयारियां शुरू करें. इस दिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर विधि-विधान से पूजा करें. सबसे पहले गंगाजल, शुद्ध जल या दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. फिर शिवलिंग पर चंदन लगाए. अब अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते और भस्म आदि अर्पित करें. शहद, फल, मिठाई, शक्कर आदि को आप भोग स्वरूप चढ़ा सकते हैं. इसके बाद धूप-दीप दिखाएं और भगवान की आरती करें. सावन सोमवार के दिन शिवजी के मंत्रों का जाप करना और शिव चालीसा का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन में फूलों से पूरी होगी हर इच्छा, जानें किस कामना के लिए शिवजी को चढ़ाएं कौन सा फूल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
सावन सोमवार पर चढ़ाएं शिवा मुठ्ठी
सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर 5 प्रकार के अनाज चढ़ाने से हर कष्ट का निवारण हो जाता है. इसे शिवा मुठ्ठी कहते हैं, इसमें काला तिल, जौं, अरहर दाल, मूंग दाल और अक्षत शामिल है. शिवलिंग पर ये सभी अनाज एक-एक मुठ्ठी चढ़ाए जाते हैं कहते हैं इससे शिव जी अति प्रसन्न होते हैं और ग्रहों की अशुभता दूर होती है
शनि दोष दूर करेगा सावन सोमवार का ये उपाय
आज सावन सोमवार की शाम पीपल के पास तेल का दीपक लगाकर शनि स्तोत्र का पाठ करें, मान्यता है कि इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























