Sawan Second Somwar 2024 Date: दूसरा सावन सोमवार आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त और व्रत की कथा
Sawan Somwar 2024: सावन की शुरुआत हो चुकी है. सावन के सोमवार का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज दूसरा सावन (Sawan) सोमवार है जानें दूसरा सावन सोमवार में पूजा का शुभ मुहूर्त और व्रत कथा.

Sawan Somwar 2024: सावन की शुरुआत हो चुकी है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव (Shiv ji) की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है. सावन में इस साल 5 सोमवार आएंगे. आज पहला सावन सोमवार है.
सावन के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत (16 Somwar Vrat) भी शुरु किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से वैवाहिक जीवन में सुख, अच्छा जीवनसाथी पाने की इच्छा और आर्थिक लाभ मिलता है. जानें दूसरा सावन सोमवार कब है, यहां जानें डेट, पूजा मुहूर्त, महत्व और कथा.
दूसरा सावन सोमवार 2024 डेट (Second Sawan Somwar 2024 Date)
दूसरा सावन सोमवार 29 जुलाई 2024 को है. इस दिन प्रदोष काल (Pradosh kaal) में शिवलिंग (Shivling) पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर महादेव के मंत्रों का जाप करें. सावन सोमवार का व्रत समस्त सुख को प्रदान करता है.
दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त (Second Sawan Somwar 2024 Time)
- ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04.17 - सुबह 04.59
- अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.00 - दोपहर 12.55
- अमृत काल - सुबह 06.17 - सुबह 07.50
सावन सोमवार व्रत की महीमा
सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.
शिव पूजा का मंत्र (Shiv puja mantra)
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।
दूसरे सावन सोमवार का उपाय
जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है वो सावन के दूसरे सोमवार पर शनि देव को काले तिल और अपराजिता का फूल अर्पित करें. मान्यता है इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















