Maha Navami 2025 Live: आज महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की कृपा पाएं, जानिए हवन, कन्या पूजन, मंत्र, भोग और आरती का महत्व
Maha Navami 2025 Muhurat Live: शारदीय नवरात्रि की नवमी 1 अक्टूबर 2025 को है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का शुभ समय सुबह 06:12 से दोपहर 02:54 तक, जानें हवन और कन्या पूजन का महत्व.
LIVE

Background
Maha Navami 2025 Live: 1 अक्टूर 2025 को शारदीय नवरात्रि की नवमी है. इस दिन का महत्व शास्त्रों में वर्णित है. महा नवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है जो शक्ति उपासना का परम शिखर है. नवमी को मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की पूजा होती है, जिन्हें सिद्धियों की देवी कहा गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा, हवन और कन्या पूजन करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं.
पंचांग और शुभ मुहूर्त
- तिथि: महानवमी (शुक्ल नवमी)
- वार: बुधवार
- नक्षत्र: अनुराधा
- योग: अतिगंड योग
- करण: बालव, कौलव
- चंद्र राशि: धनु
- सूर्य राशि: कन्या
महानवमी पूजा मुहूर्त: सुबह 06:12 बजे से दोपहर 02:54 बजे तक
हवन का समय: प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त से नवमी मध्य तक
महानवमी पूजा मुहूर्त: सुबह 06:12 बजे से दोपहर 02:54 बजे तक सबसे शुभ.
हवन का समय: प्रातःकाल ब्राह्म मुहूर्त से नवमी मध्य तक.
महानवमी पूजन विधि और हवन
प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. मां सिद्धिदात्री की प्रतिमा-चित्र को गंगाजल से शुद्ध करें. अक्षत, पुष्प, सिंदूर और पंचमेवा अर्पित करें. पितरों और सभी देवी देवताओं का स्मरण करते हुए अनुष्ठान आरंभ करें.
मंत्र जप
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
हवन में नवमी के मंत्रों के साथ आहुति दें.
कन्या पूजन कर भोजन और दक्षिणा दें.
मां सिद्धिदात्री का महत्व
मां सिद्धिदात्री सभी 8 सिद्धियां प्रदान करती हैं.
साधना करने से असाध्य रोगों से मुक्ति और अद्भुत आत्मबल मिलता है.
नवमी को हवन और कन्या पूजन से घर में स्थायी सुख-समृद्धि आती है.
शास्त्रीय श्लोक
या देवी सर्वभूतेषु सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः. यानी जो देवी सम्पूर्ण प्राणियों में सिद्धिदात्री रूप में विद्यमान हैं, उन्हें बार-बार नमन है.
उपाय
नवमी के दिन 9 कन्याओं को भोजन कराएं. तांबे के कलश में गंगाजल भरकर पूजा स्थान पर रखें. हवन में लौंग और गुग्गल की आहुति देने से घर में शांति और लक्ष्मी कृपा आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Maha Navami 2025 Aarti of Maa Siddhidatri: मां सिद्धिदात्री की आरती
महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की आरती जरूर करनी चाहिए.
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
जब भी हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में तो न कोई विधि है
तू जगदम्बे दाती तू सर्वसिद्धि है!!
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,
तुम सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उसके रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता!!
Maha Navami 2025 Live Best wishes: महानवमी पर CM योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नवरात्रि के महानवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, 'सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।। पावन 'महानवमी' की सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और प्रदेश वासियों को अनंत शुभकामनाएं! अष्ट सिद्धि, नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी माँ दुर्गा के नवम स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि व आरोग्यता प्राप्त हो एवं उनकी कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, यही कामना है। जय माँ सिद्धिदात्री!'
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2025
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।
पावन 'महानवमी' की सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और प्रदेश वासियों को अनंत शुभकामनाएं!
अष्ट सिद्धि, नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी माँ दुर्गा के नवम स्वरूप माँ सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण… pic.twitter.com/LtRRtNJnGa
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















