VIDEO: प्रेमानंद महाराज के सामने कुमार सानु ने गाया ऐसा गाना, संत का रिएक्शन हो रहा वायरल
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिलने फेमस सिंगर कुमार सानु उनके आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संत के सामने ऐसा गीत गाया कि प्रेमानंद महाराज बहुत प्रसन्न हो गए, उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.

Premanand Maharaj: बॉलीवुड के जाने माने सिंग कुमार सानु प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वामी प्रेमानंद के सामने उनका मशहूर गीत गुनगुनाया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
कुमार सानू ने संत को अपना सुपरहिट गाना ‘तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा’ गाकर सुनाया. गाने को सुनकर संत प्रेमानंद महाराज प्रसन्न हुए. कुमार सानु ने कहा कि आप अपना आशीर्वाद दीजिएगा कि मैं जो काम कर रहा हूं वो ठीक से और कर पाऊं. इस पर संत ने सिंगर को अनमोल सीख भी दी.
प्रेमानंद महाराज ने दी ये सीख
हमारी जो सांसें हैं वो बहुत कीमती हैं. जैसे आपने 50 साल में जो ऐश्वर्य कमाया और आपकी आखिरी सांस हो और आप तब कहो कि मेरी पूरी सम्पत्ति लेलो और पांच सांसें बढ़ा दो लेकिन नहीं बढ़ेंगी. ऐसी कीमती सांसों में अगर भगवान का नाम याद करना शुरू कर दें तो हमारी जिंदगी धन्य हो जाएगी.
ये पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों का फल है. अब कुछ ऐसा कीजिए कि इससे नीचे ना जाएं. समझ रहे हैं ना, ऐसा भजन, ऐसा पुण्य कीजिए कि जिससे भारत में आप फिर जन्में, फिर आपका यश हो, इससे नीचे स्तर पर अब जीना ठीक नहीं है
इतना फेमस होने के बाद अगर हमारी गति बिगड़ जाए तो ये ठीक नहीं है. अब अगर हम जन्में तो मनुष्य रूप में ही जन्में और समाज सेवा करें.
Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी व्रत में पढ़े ये कथा, धन और अन्न से भरा रहेगा घर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL























