Sawan Somwar 2023 Messages: सावन सोमवार का जोर...शिव भक्तों को चुनिंदा मैसेज से प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
Happy Sawan Somwar 2023 Messages: 10 जुलाई 2023 को सावन का पहला सोमवार है. अपनों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो इन चुनिंदा मैसेज,वॉलपेपर, शायरी के जरिए सावन सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Sawan Somwar 2023 Messages: 10 जुलाई 2023 को सावन का पहला सोमवार है. इस दिन शिव भक्त पूरी तरह महादेव की भक्ति में लीन रहते हैं. पहले सावन सोमवार से सोलह सोमवार का व्रत भी किया जाता है. मान्यता है कि सुखी वैवाहिक जीवन, संतान प्राप्ति, धन, संपत्ति, यश, कीर्ति पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत पुण्यफलदायी माना जाता है. इस दिन प्रदोष काल में शिवोपासना शुभ मानी जाती है.
भारत में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. सावन में शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. इस साल सावन में अधिकमास होने से 8 सावन सोमवार आएंगे. अगर आप इस पावन दिन अपनो को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो इन चुनिंदा मैसेज, इमेज, वॉलपेपर, शायरी के जरिए रिश्तेदारों, अपनों को सावन सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में झुक जाता है
महादेव हम आपकी भक्ति में खो गए
मोह माया को भूल कर महादेव हम आपके हो गए है
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं

मंदिर में घंटियों का आज शोर है
लगता है आज फिर भोलेनाथ का
दिन सावन सोमवार का जोर है
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंगा जटा के बीच
श्रद्धा से शिवलिंग को तू निर्मल जल मन से सींच
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
Sawan 2023 Daan: सावन में दान करें ये 6 चीजें, शिवपुराण में बताया है इनका महत्व, मिलेगी खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















