Aaj ka Panchang, 9 August Live: सावन का तीसरा सोमवार आज, भगवान शिव की इन शुभ मुहूर्त में ही करें पूजा, होगा बेहद शुभ, पूरी होंगी मुरादें
Aaj ka Panchang Today 9 August 2021 Live Updates: आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज लोग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. इससे शिव की कृपा प्राप्त होती है.
Background
Aaj ka Panchang Today 9 August 2021 Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज 9 अगस्त 2021 और सावन का तीसरा सोमवार है. आज के दिन लोग व्रत रखते हैं, तथा भगवान शिव की विशेष आराधना करते हैं. इससे भगवान भोलेनाथ की कृपा से व्यक्ति के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि सावन माह में शिव –पार्वती और उनके परिवार की आराधना करने से व्यक्ति के सभी कष्टों और संकटों का समाधान हो जाता है.
आज सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष आरती का आयोजन किया है. इस आरती का उद्देश्य कोविड-19 महामारी को समाप्त करना था. इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने मंदिर में आरती के लिए प्रस्ताव किया था.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि व दिन: श्रावण मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन
- आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा में
- आज का राहुकाल: आज 9 अगस्त को प्रात: 07:30 बजे से 09:00 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: सावन सोमवार व्रत, रोटकव्रतारंभ.
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06 बजकर 03 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 47 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज का चंद्रोदय 9 अगस्त को सुबह 06 बजकर 29 मिनट पर हुआ . चंद्र के अस्त का समय आज इसी दिन शाम को 07 बजकर 36 मिनट पर है.
सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री की लिस्ट
- पंच फल पंच मेवा, पंच मिष्ठान्न
- रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा
- पूजा के बर्तन, कुशासन
- दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, गाय का कच्चा दूध
- इत्र, गंध रोली, मौली, मलया गिरी, चंदन
- जनेऊ, रूई
- बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, पुष्प, तुलसी दल, मंदार पुष्प
- ईख का रस
- कपूर, धूप, दीप
- शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि
सावन के तीसरे सोमवार के व्रत व पूजा का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन का तीसरा सोमवार आज 9 अगस्त को है जबकि सावन का चौथा या अंतिम सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा. सावन के तीसरे सोमवार प्रारंभ अश्लेषा नक्षत्र में हुआ है. यह नक्षत सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. आज शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि भी है. आज अभिजित मुहूर्त 11.37 बजे से 12.30 तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा अति उत्तम मानी जाती है.
Source: IOCL





















