Aaj ka Panchang 15 September Ganesh Puja Live: आज बुधवार को गणेश पूजा में करें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट और बुधदोष
Aaj ka Panchang 15 September 2021 Ganesh Puja Live Updates: आज बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश पूजा के लिए उत्तम होता है. मान्यता है कि इनकी पूजा से सारे पाप कट जाते हैं.

Background
Aaj ka Panchang 15 September 2021 Ganesh Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज 15 सितंबर और दिन बुधवार है. आज बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए उत्तम होता है. भगवान गणेश की कृपा से सभी कार्य सफल होते हैं. पूरे दिन उपवास रखकर उनकी विधि पूर्वक पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.
पंचांग के अनुसार, आज चंद्र नवमी और गौरी गणपति पूजन भी है. आज के दिन चंद्रमा, विघ्नहर्ता गणेश और माता पार्वती की पूजा करने की परंपरा है. आज 15 सितंबर को पूरे दिन सौभाग्य योग है. ज्योतिष के अनुसार, सौभाग्य योग सभी शुभ मुहूर्त में उत्तम माना जाता है. आज पूरे दिन रवि योग भी बना हुआ है.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष,तिथि और आज का दिन: भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, बुधवार
- आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा में
- आज का राहुकाल: 15 सितंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: श्रीचंद्र नवमी, गौरी गणपति पूजन
बुधवार पूजा के उपाय {Wednesday Upaye}
बुधवार का दिन गणेश जी (Ganesh Ji) को समर्पित होता है. इस दिन भगवान श्रीगणेश जी की उपासना आदि करने से बुध ग्रह के दोषों और प्रभावों को दूर किया जा सकता है. मान्यता है कि बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र दान करने चाहिए. इससे आपके कुंडली का बुध दोष समाप्त ही जाता है. इसके साथ ही आप बुधवार को किसी जरूरमंद या गरीब को हरी मूंग का दान कर सकते हैं.
कुंडली में बुध दोष दूर करने के उपाय
- करियर में दिक्कत आ रही है या फिर आपका विकास रुक गया है, तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से समस्या दूर होती है.
- बुघवार के दिन गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ (Ganesh Strote for 11 days) करेंगे तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















