एक्सप्लोरर
इसलिए प्यार में पहले प्रपोज नहीं करती लड़कियां, जानें 5 सबसे बड़ी वजह
कई लड़के चाहते हैं कि कोई लड़की घुटनों पर बैठकर उनसे भी प्यार का इजहार करे. लेकिन बहुत ही कम लड़कों को या शायद किसी को इसका सौभाग्य नहीं मिलता है. अक्सर लड़के ही पहले प्रपोज करते हैं.

लड़के क्यों करते हैं पहले प्रपोज
Source : Freepik
Relationship : क्या कभी आपने सोचा है कि प्यार में पड़ने के बावजूद भी लड़कियां पहले प्रपोज क्यों नहीं करती हैं. अक्सर लड़के ही प्रपोज क्यों करते हैं. इस मोर्डन जमाने में भी प्यार का इजहार पहले करने से अधिकतर लड़कियां बचती हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे लड़कियां भी प्रपोज करने लगी हैं लेकिन ऐसा करने से पहले वे हजार बार सोचती हैं. वे चाहती हैं कि ये जिम्मेदारी लड़के ही उठाएं. आज हम आपको कुछ ऐसे दिलचस्प कारण बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से लड़कियां अपने प्यार का इजहार पहले नहीं करना चाहती हैं...
रिजेक्शन नहीं चाहती हैं
प्याज में ठुकराए जाने का डर हर किसी को होता है. हालांकि, लड़कियां कभी नहीं चाहती कि किसी के रिजेक्शन का सामना उन्हें करना पड़े. प्यार में रिजेक्शन लड़कियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं होता है. इससे बाहर आने में उन्हें काफी वक्त लगता है. अगर लड़के ना कर देते हैं तो लड़कियों को अपना सेल्फ वर्थ भी कम लगता है.
दिल टूटने का डर
कहा जाता है कि लड़कियां किसी लड़के को इसलिए भी पहले प्रपोज करने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें यह डर हमेशा सताता रहता है कि ऐसा करने से लड़का उनकी कद्र नहीं करेगा. उन्हें हर बात पर छोड़ने की धमकी देता रहेगा, जिससे उनका दिल टूट जाएगा.
स्पेशल फील करना
कई स्टडीज में पाया गया है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों को डेट के लिए पूछा जाना काफी पसंद आता है. इसी वजह से लड़कियां किसी लड़के को पहले प्रपोज नहीं करती हैं. क्योंकि लड़कियां चाहती हैं कि उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराया जाए. वे फील करती हैं कि उनके चाहने वाले काफी हैं. हर कोई इस तरह का महसूस करना चाहता है लेकिन लड़कियां खुद के लिए प्रॉयरिटी चाहती हैं. इसलिए वे पहले प्यार का इजहार करने से बचती हैं.
बोल्ड वाला टैग पाने से बचती हैं
ऐसी लड़कियां जो पसंद के लड़के को पहले प्रपोज करती हैं, उन्हें बोल्ड का टैग दे दिया जाता है. यानी ऐसी लड़कियां मान लिया जाता है, जिसे आसानी से पाया जा सकता है. कोई भी लड़की इस तरह की सोच खुद के लिए बर्दाश्त नहीं कर सकती है. इसलिए वे हमेशा हिंट देकर प्यार का इजहार करवाना चाहती हैं.
डेस्पेरेट का टैग नहीं चाहती हैं
हमेशा से लड़के ही लड़कियों को अपने दिल की बात बताते आए हैं. अगर लड़का अपने प्यार को पाने के लिए अलग-अलग की पसंद की चीजें करता है तो लोग उसे रोमांटिक कहते हैं लेकिन अगर यही काम लड़की करे तो लोग उसे डेस्पेरेट तक कह देते हैं. कई बार तो उनके लिए कैरेक्टरलेस जैसे शब्दों का भी यूज कुछ लोग कर देते हैं. यही सब सोचकर लड़कियां अपनी फीलिंग्स अपने प्यार को बताने से बचती हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























