Relationship Tips: शादीशुदा आदमी को डेट करने से पहले जान लें इसका अंजाम
Relationship Advice: कई महिलाएं शादीशुदा पुरुष के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी खराब कर लेती हैं. अगर आप भी किसी शादीशुदा पुरुष को डेट करने का सोच रही हैं तो इन खतरों के बारे में पहले से ही जान लें.

Relationship Tips in Hindi: कई महिलाएं शादीशुदा पुरुष के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी खराब कर लेती हैं. शादीशुदा पुरुष से प्यार न केवल अनैतिक है बल्कि थोड़ा खतरनाक भी हो सकता है है. कुछ मामलों में भले ही आपको ये मजेदार और रोमांचकारी लगे लेकिन आपको उस पुरुष से कभी भी सच्चा प्यार नहीं मिल सकता है. ज्यादातर मामलों में, पत्नी उस दूसरी महिला को अपनी शादीशुदा जिंदगी खराब करने का दोष देती है. खतरे को जानने के बावजूद, कई महिलाएं अफेयर (Affair) जारी रखती हैं क्योंकि वे उस विवाहित पुरुष के आकर्षण से दूर नहीं रह पाती हैं. अगर आप भी किसी शादीशुदा पुरुष को डेट (Date) करने का सोच रही हैं तो इन खतरों और कठिनाइयों के बारे में एक बार फिर जान लें.
हर बात पर झूठ के लिए रहें तैयार- जब आप किसी शादीशुदा आदमी को डेट करती हैं तो आपको रिश्ते के हर कदम पर झूठ बोलना पड़ेगा. इतना ही नहीं वो पुरुष भी अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए आपसे हर समय झूठ बोलेगा. आप दोनों अपने अफेयर को दोस्तों, परिवार से छुपाने के लिए झूठ बोलेंगे. आप किसी और व्यक्ति के साथ डेटिंग (Dating) करने में खुद को दोषी महसूस करेंगे और इस स्थिति से बचने के लिए हर बार झूठ बोलेंगे.
सार्वजनिक तौर पर मिलना मुश्किल- आपको अपने प्यार का इजहार करने के लिए हमेशा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. आप जब चाहें उस पुरुष को कॉल (Call) या मैसेज (Massages) नहीं कर सकतीं क्योंकि उसकी पत्नी या किसी और के द्वारा पकड़े जाने का डर हमेशा रहता है. इसके अलावा आप दोनों कभी पब्लिक प्लेस (Public place) पर भी नहीं मिल सकते हैं. आप दोनों को दुनिया की नजरों से बचकर मिलना पड़ेगा.
घर तोड़ने वाली महिला का नाम- शादीशुदा आदमी कितना भी दोषी क्यों ना हो, लोग आपको ही हमेशा घर तोड़ने वाली का तमगा देंगे. भले ही आपके शादीशुदा पार्टनर ने आपसे ये बताया हो कि उसकी मैरिड लाइफ (Married Life) अच्छी नहीं चल रही थी लेकिन लोग आपको ही इसका जिम्मेदार मानेंगे. लोग खुद ही मान लेंगे कि इस शादीशुदा जोड़े के बीच में आपने दरार पैदा की है.
आप पहली प्राथमिकता नहीं बनेंगी- एक विवाहित पुरुष के साथ रिश्ते में, आप हमेशा तुच्छ महसूस करेंगी. वो भले ही आपके साथ सच्चा प्यार करने का दावा करता हो लेकिन वो आपको अपनी प्राथमिकता कभी नहीं बनाएगा. उसकी पहली प्राथमिकता हमेशा उसकी पत्नी ही रहेगी. ये भी हो सकता है कि एक समय के बाद वो आपको नजरअंदाज करना शुरू कर दें.
Relationship Tips: अपने Partner को लेकर हैं सीरियस? तो इस तरह करें जाहिर
Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















