लॉकडाउन के दौरान घर से काम करके तीन में से एक भारतीय ने हर महीने बचाए पांच हजार रुपये: सर्वे
लॉकडाउन के दौरान तीन में से एक भारतीय ने 3 हजार से लेकर 5 हजार की बचत की.सर्वे रिपोर्ट में अलग-अलग उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों को शामिल कर जानकारी दी गई है.

मुम्बई: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के भले ही कई साइड इफेक्ट्स हों लेकिन एक सर्वे में बताया गया है कि लोगों को घर से काम करने का फायदा मिला. सर्वे के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान तीन में से एक भारतीय ने हर महीने औसतन 3 हजार से 5 हजार रुपए तक बचाए.
लॉकडाउन के दौरान भारतीयों ने बचाई रकम
मंगलवार को बताया गया कि घर से काम करते हुए लोगों ने आने-जाने, कपड़े, खाने पर होनेवाले खर्च मद में कमी की. इसका फायदा उन्हें बचत के रूप में मिला. ऑनलाइन सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने घर से काम करने के लिए तैयार रहने की बात कही. जबकि 80 फीसदी लोगों का मानना था कि उनके काम का ढांचा घर से करने के लिए उपयुक्त है. सर्वे भारत के सबसे बड़े होमग्रोन फ्लेक्स वर्कप्लेस प्रोवाइडर-ऑफिस ने कराया है.
अलग-अलग उद्योगों के कर्मियों से सवाल
दो महीने (जून-जुलाई) के दौरान लोगों की राय पर यह सर्वे को तैयार किया गया है. इसमें सात मेट्रो शहरों के साथ विविध उद्योग के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को शामिल किया गया. सर्वे के मुताबिक 47 फीसदी लोगों ने कहा कि घर से काम करने के दौरान उन्हें आरामदेह कुर्सी और मेज की कमी महसूस हुई. जबकि 71 फीसदी का मानना था कि अगर अलग जगह होने की सूरत में घर से काम करने पर सफलता मिल सकती है. करीब 60 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नियमित तौर पर दफ्तर जाने में औसतन एक घंटा लगता था. इस आधार पर घर से काम करते हुए एक कर्मचारी ने एक दिन में 1.47 घंटे का समय बचाया. इससे उसे एक साल में काम के 44 अतिरिक्त दिन मिले.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























