Navratri Decoration Ideas: नवरात्रि के लिए घर पर बनाएं एक सुंदर सा पूजा कॉर्नर, हर कोई बोलेगा- 'जय माता दी'
Navratri Decoration Ideas: शारदीय नवरात्रि का आगाज एक बार फिर होने वाला है. इन दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है और भक्त अपने-अपने घरों में माता का स्वागत बड़े प्रेम से करते हैं.

नवरात्रि सकारात्मक ऊर्जा, भक्ति और उल्लास का पर्व है. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि का आगाज एक बार फिर होने वाला है. इसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है और भक्त अपने-अपने घरों में माता का स्वागत बड़े प्रेम से करते हैं. इन नौ दिनों में जहां एक ओर व्रत, हवन और आराधना का विशेष महत्व होता है, वहीं दूसरी ओर घर की सजावट, खासकर पूजा स्थान या मंदिर की सजावट का भी उतना ही महत्व होता है.
अगर आप भी इस नवरात्रि में अपने घर को एक खास लुक देना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको कुछ DIY डेकोरेशन आइडियाज बताते हैं जो आपके बहुत काम आ सकते हैं.
1. पूजा स्थल की सफाई से करें शुरुआत - सजावट से पहले सबसे जरूरी है कि आप मंदिर या पूजा स्थान को अच्छी तरह साफ करें. पुराने फूल, धूल और पुराने सजावटी सामान को हटा दें और मंदिर में सिर्फ पूजा सामग्री ही रखें. साफ मंदिर में पॉजिटिव एनर्जी अपने आप बनी रहती है.
2. रंगोली से बढ़ाएं सजावट की सुंदरता - रंगोली नवरात्रि की परंपरा का अहम हिस्सा है. पूजा स्थल या कलश स्थापना के पास आप रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से सुंदर रंगोली बना सकते हैं. यह पूजा घर में शुभता लाती है और घर का इन्वायरमेंट भी अच्छा बनाती है. चाहे तो हर दिन नवरात्रि के नौ रंगों से अलग-अलग डिजाइन की रंगोली बनाएं.
3. फूलों से करें मंदिर की सजावट - ताजे गेंदे, गुलाब या चमेली के फूलों की माला बनाकर मंदिर की दीवारों, दरवाजों या चौकी के चारों ओर सजाएं. आप चाहें तो पेपर फ्लावर या आर्टिफिशियल फूलों का भी यूज कर सकते हैं, जो लंबे समय तक टिके रहते हैं और सुंदर दिखते हैं.
4. थाली और कलश को सजाएं - नवरात्रि पूजा में थाली और घट स्थापना का विशेष महत्व है. पूजा थाली को आप गोटा-पट्टी, मिरर वर्क, या पेपर क्विलिंग से सजा सकते हैं. वहीं कलश को हल्दी, कुमकुम, मौली और फूलों से सुंदर रूप दें. अगर चाहें तो रंगीन मोती और स्टिकर्स का भी यूज करें.
5. दीयों और लाइट्स से घर को जगमग करें - मिट्टी के दीयों को रंग-बिरंगे एक्रिलिक रंगों से पेंट करें और उन पर ग्लिटर या स्टोन लगाएं. ये दीये पूजा के समय या शाम को जलाएं. इसके अलावा फेयरी लाइट्स या LED स्ट्रिंग लाइट्स से मंदिर, खिड़की और लिविंग रूम सजाएं. आप मार्केट से जय माता दी डिजाइन वाली लाइट्स भी खरीद सकते हैं.
6. DIY वॉल डेकोर और वॉल हैंगिंग - दीवारों को खाली न छोड़ें. ऊन, रंगीन कागज, या डोरी से बनाए गए झूमर या हैंगिंग दीवारों पर टांगे. आप नवरात्रि के हर दिन के रंग के अनुसार वॉल डेकोर बना सकते हैं. ये चीजें पूजा कॉर्न को और ज्यादा सुंदर बनाती है.
7. हैंडीक्राफ्ट आइटम्स का करें यूज - मार्केट में टेराकोटा या हैंडीक्राफ्ट सामान जैसे छोटे-छोटे मंदिर, घंटियां, दीये आदि मिलते हैं. इनसे भी मंदिर को पारंपरिक लुक मिलता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















