National Boss Day 2024: एक दिन के लिए बॉस बन गए तो क्या करेंगे? अपने ऑफिस में भी पूछें ये सवाल, मिलेंगे मजेदार जवाब
National Boss Day 2024: अगर कोई आप पूछे कि अगर आपको एक दिन के लिए बॉस बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे? इस सवाल के कई मजेदार जवाब हो सकते हैं.
बॉस को लेकर सभी लोगों के अनुभव अलग-अलग रहे हैं. हम सभी को बुरे बॉस मिले हैं. लेकिन ऐसे भी लोग थे जिन्होंने हम पर विश्वास किया और हमें मौका दिया. जब कोई और ऐसा नहीं करता. कभी न कभी हर किसी के मन में एक बार यह सवाल जरूर आया होगा कि अगर मैं बॉस होता तो ये करता वो करता. मान लीजिए अगर आपसे कोई पूछे कि अगर आपको एक दिन के लिए बॉस बना दिया जाएगा तो क्या करेंगे?
कब मनाया जाता है नेशनल बॉस डे?
संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय बॉस दिवस 1962 से हर साल 16 अक्टूबर या उसके आसपास मनाया जाता है. यदि 16 अक्टूबर सप्ताहांत पर पड़ता है, तो इसे अगले कार्य दिवस पर मनाया जाता है. यह दिन एक महान बॉस के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए बनाया गया था जो आपको प्रेरित करता है और आपका समर्थन करता है. यह कर्मचारी-नियोक्ता संबंध को मजबूत करने का एक शानदार अवसर है. बॉस डे पर आप भी अपने ऑफिस कलीग्स के साथ एक्टिविटी कर सकते हैं. जिसमें आप उनसे यह सवाल पूछ सकते हैं कि आप अगर एक दिन के लिए बॉस बनेंगे तो क्या-क्या करेंगे.
हमने भी ऑफिस कलीग्स से बॉस डे के मौके पर यह सवाल किए तो मजेदार जवाब सामने आए. जिसे पढ़ने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे.
सवाल: एक दिन के लिए बॉस बन गए तो क्या करेंगे?
एक साथी ने कहा: सभी को वर्क फ्रॉम होम दे दूंगा...ऑफिस का इंटरनेट बचेगा, लाइट बचेगी, चाय कॉफी का खर्चा बचेगा, कैब का डीजल बचेगा...टाइम पर काम पूरा न कर पाने वालों की तनख्वाह में प्रतिदिन 200 रुपये की कटौती...जिससे घर पर रहते हुए भी काम पूरा होगा.
दूसरे साथी ने कहा: अनिल कपूर की नायक की तरह हर किसी की फाइलें खुलवाऊंगा
एक तीसरे साथी ने कहा: सैलरी जिनकी कम की गई है वो बढ़ा दी जाएगी, ताकि लोगों को मनोबल बढ़े और वो काम अच्छे से करें. सिर्फ काम से मतलब होगा (जैसा की होता आया है…). सुकून से काम करने दिया जाएगा, ताकि क्वालिटी में और भी सुधार हो. लोग मेरी कंपनी में काम करने के लिए भगवान के यहां अर्जी लगाएं ऐसा माहौल क्रिएट किया जाएगा.
साथी कर्मचारियों की मेहनत का क्रेडिट नहीं खाऊंगा, उनकी मेहनत को उचित सम्मान दुंगा.
सभी के साथ जरुरी मुद्दों पर मीटिंग. नंबर ज्यादा से ज्यादा कैसे आएं इस पर खास फोकस. महीने में जिसके सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले को उस महीने कुछ बढ़िया सा गिफ्ट. हर खबर के बाद 10 मिनट का ब्रेक.
सबसे पहले मैं अपनी टीम के साथ एक ओपन मीटिंग करूंगी. काम को बेहतर बनाने के सुझाव लेने के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण पर जोर दूंगी. अगर मुमकिन हुआ तो 5 डे वर्किंग कर दो दिन की छुट्टी दूंगी. ताकि सभी अपना वर्क लाइफ बैलेंस कर सकें. अच्छे काम को प्रोत्साहन और ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने के लिए स्ट्रेटजी के तहत काम करूंगी.
सवाल: एक दिन के लिए बॉस बन गए तो क्या करेंगे? यह सवाल हमने जूनियर विंग्स के साथी से पूछा
एक साथी ने कहा: हम अगर एक दिन के लिए बॉस बन जाए तो, अपने जूनियर्स को अच्छे से गाइड करेंगे और उनके कामों को आसान बनाएंगे. इसके साथ ही उनके जरिए किए गए कामों के लिए उन्हें अप्रिशिएट करेंगे.
दूसरे साथी ने कहा: अगर मुझे एक दिन के लिए बॉस बना दिया जाए तो मैं सबसे पहले अपने सभी कलीग की अपनी बात सुनूंगी, जिससे मुझे किसी भी विषय पर उनकी राय सुझाव और उनकी परेशानियों के बारे पता चलेगा. इसके बाद में उनके हित में निर्णय कर पाउंगी.
तीसरे साथी ने कहा: अगर मैं एक दिन के लिए बॉस बन जाऊं तो मैं अपने एम्प्लोयी से बात करूंगी, उनकी बात सुंनूगी, कोई इंट्रेस्टिंग एक्टिविटी करवाऊंगी और इनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछूंगी.
अगर मैं एक दिन के लिए बॉस बन जाऊं तो मेरा मकसद यह रहेगा कि मेरे एम्प्लाइज खुश रहें और उन पर किसी टाइप का प्रेशर नहीं रहें, वह मेरे से खुल कर बात शेयर करें और एक अच्छे बॉस का काम है टीम में एकता लाना और टीम वर्क को साथ लेकर चलना
अगर मुझे एक दिन के लिए बॉस बना दिया जाए तो मैं सबसे पहले टीम से मिलकर उनकी समस्याएं सुनूंगी और पॉजिटिव सोच रखते हुए उसे सॉल्व करुंगी
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट? जिसका बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में किया गया इस्तेमाल