एक्सप्लोरर
जोजोबा ऑयल स्किन और बालों को ऐसे देता है ताकत!
1/10

नई दिल्ली: जोजोबा ऑयल जोजोबा पौधे के बीज से तैयार किया हुआ तेल है. इसकी खेती नॉर्थ अमेरिका के साउथ-वेस्ट क्षेत्रों में होती है. जोजोबा को वैज्ञानिक तौर पर सिमोन्डतशिया कैलीफोर्निका (Simmondsia chinensis) के नाम से जाना जाता है. जोजोबा को गॉट नट, डियर नट, पिगनट, वाइल्ड हेजल, क्यूनिन नट, कॉफी बेरी और ग्रे बॉक्स बश के नाम से भी जाना जाता है.
2/10

जोजोबा के बीजों में 50% तक ऑयल होता है जिसका कई औषधियों में उपयोग किया जाता है. कुछ लोग इसका प्रयोग एसेंशियल ऑयल में भी करते हैं क्योंकि त्विचा इसे बहुत जल्द एब्जॉर्व कर लेती है. अन्य तेलों के मुकाबले ये तेल लंबे समय तक चलता है. इसमें मौजूद ट्राईगिल्सराइड होने से ये धूप में होने वाले नुकसानों को कम करता है.
Published at : 10 Jul 2017 11:01 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL





















