सोते समय सिरहाने मोबाइल रखना सेहत के लिए बन रहा खतरनाक, डॉक्टरों ने बताई बड़ी वजह
मोबाइल सोते समय आपके सिरहाने रखा हो तो यह सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. यह आदत देखने में भले ही सामान्य लगे लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार यह आपकी नींद, मेंटल हेल्थ और लंबे समय की सेहत पर गहरा असर डाल सकती है.

मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन कितना खतरनाक
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मोबाइल से नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन निकलता है. यह रेडिएशन हमारे डीएनए या कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता है. जिस तरह से सूरज मेडिकल इमेजिंग या रेडियोएक्टिव सोर्स से निकलने वाला आयोनाइजिंग रेडिएशन करता है. इसके बावजूद मोबाइल फोन को सिरहाने पर रखकर सोना खतरनाक माना गया है. मोबाइल फोन को सिरहाने पर रखकर सोने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे इंसानों के लिए कैंसरकारी कैटेगरी में रखा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यहीं कैटेगरी कॉफी और अचार वाली सब्जियों को भी दी है.
रेडिएशन के अलावा और क्या खतरे
सोते समय मोबाइल फोन को सिरहाने रखने से केवल रेडिएशन का ही खतरा नहीं होता. बल्कि कई बार चार्जिंग पर लगे फोन गर्म होकर आग पकड़ सकते हैं और हादसे का कारण भी बन सकते हैं. इस तरह से कई बार फोन फटने से आपकी मौत भी हो सकती है.
कैसे करें बचाव
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फोन से निकलने वाले रेडिएशन से बचने के लिए सोते समय मोबाइल को सिरहाने रखने की बजाय कमरे की दूसरे या फिर आपके बिस्तर से दूर रख दें. ऐसा करने से आपकी नींद भी बेहतर होगी और लंबे समय तक हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























