इंस्टाग्राम और यूट्यूब सोशल मीडिया में सबसे आगेः सर्वे
सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने वाले देश के 80 फीसदी लोगों का कहना है कि साल 2018 में इंस्टाग्राम सबसे तेजी से आगे बढ़ेगा और ट्विटर और फेसबुक को पीछे छोड़ देगा.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने वाले देश के 80 फीसदी लोगों का कहना है कि साल 2018 में इंस्टाग्राम सबसे तेजी से आगे बढ़ेगा और ट्विटर और फेसबुक को पीछे छोड़ देगा.
किसने करवाया सर्वे- हाल ही में जारी इंडिया इंफ्लुएंस रिपोर्ट 2018 में यह जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब सबसे तेजी से बढ़ते मीडिया के रूप में उभर रहे हैं.
सर्वे के नतीजे- इस सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि देश के मशहूर लोग अपने विचारों, शौक और तस्वीरों को विभिन्न सोशल चैनलों पर साझा करते हैं. इस प्रचलन के अलावा कई ब्रांड भी सेलिब्रिटीज के जरिए अपने ब्रांड को प्रमोट करते हैं.
क्या कहता है सर्वे- सर्वे से पता चला है कि साल 2018 में इंस्टाग्राम के बढ़ने की दर 80 फीसदी होगी, जबकि ट्विटर की 56 फीसदी, फेसबुक की 52 फीसदी, यूट्यूब की 46 फीसदी और वाट्स एप की 32 फीसदी की होगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- जेफमो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरफान खान ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टा्ग्राम और यूट्यूब माध्यम साल 2018 में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















