एक्सप्लोरर
Hair Shaving Tips for Children: गर्मी में मुंडवाना चाहते हैं बच्चे के बाल, तो ये टिप्स हैं बहुत काम के
Hair Shaving Tips for Children: छोटे बच्चों की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है और इसलिए बाल मुंडवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

बच्चे के हैं बाल मुंडवाने,तो रखें इन बातों का ध्यान
Hair Shaving Tips for Children: जहां कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए बच्चे के बाल मुंडवाते हैं, वहीं कई लोग बच्चे के बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐसा करते हैं. कारण चाहे जो भी हो पर, बहुत जरूरी है कि बच्चे के बाल हटवाने से पहले सावधानी बरतें. छोटे बच्चे के सिर की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है, इसलिए ब्लेड के संपर्क में आने से उन्हें त्वचा संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप भी बच्चे के सिर पर उस्तरा चलवाने की सोच रहें हैं, तो बहुत जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखें-
- अगर बच्चे को बुखार, सर्दी-खांसी और पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो ऐसे में बाल ना हटवाएं.
- जब भी बच्चे के सिर पर से बाल हटवाएं तो प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट का ही चुनाव करें.
- इस बात का भी पता कर लें कि जिस ब्लेड का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो पूरी तरह से नया है कि नहीं ताकि बच्चे को किसी तरह का संक्रमण ना हो,.
- ध्यान रखें कि जो बच्चे का बाल हटा रहा है, उसके हाथ साफ हों,नाखूनों में भी किसी तरह की गंदगी न हो.
- छोटे बच्चे अपने सिर को एक ही पोजीशन में नहीं रख पाते हैं इसलिए उनको अच्छे से पकड़ कर बैठे. ताकि ब्लेड सिर पर ना लगे.
- बाल हटने के बाद बच्चे को तुरंत नहला दें. इससे बच्चे के शरीर और कपड़ों पर चिपके बाल साफ हो जाएंगे.
- बाल हटवाने से पहले बच्चे का पेट भर दें मतलब दूध पिला दें या खाना खिला दें. ताकि बच्चा भूख के कारण रोए ना.
- बच्चे का स्कैल्प बहुत कोमल होता है इसलिए शैंपू की जगह पानी और दूध का मिश्रण इस्तेमाल करें.
- बाल हटने के तुरंत बाद बच्चे के सिर की मालिश न करें बल्कि कुछ दिनों के बाद तेल से मालिश करें.
- अगर बाल हटने के बाद बच्चे के सिर में सूजन, लालिमा व अन्य स्किन प्रॉब्लम हो रही हैं, तो डॉक्टर दिखाएं.
ये भी पढ़ें :- Kids Health: बच्चे की लंबाई नहीं बढ़ रही है, तो खिलाएं ये 5 चीजें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















