दिवाली में घर के डेकोरेशन के लिए सस्ते में सामान खरीदना है तो जाएं दिल्ली के इन मार्केट में
दिवाली के लिए घर सजाने का सारा सामान एक ही जगह से आसानी से आप कम दामों में खरीद सकते हैं आइए जानते हैं आप किस मार्केट से घर की सजावट का सामान खरीद सकते हैं...

दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है और सभी अपने घरों को सजाने की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण लोगों के जेबों में इतना पैसा नहीं कि वे सजावटी सामानों पर खर्च कर सकें. लोगों को दिवाली पर घर सजाने के लिए जरूरी सामान खरीदना भी बहुत महंगा लगने लगा. लेकिन हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे यहां आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए इन जगहों से आप कम खर्च में भी शॉपिंग अच्छे से कर सकते हैं.जहां आप सस्ते में अच्छी क्वालिटी के दिवाली डेकोरेशन आइटम खरीद सकते हैं.आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में ...
भागीरथ पैलेस चांदनी चौक
एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मार्केट भागीरथ पैलेस है. यहां आपको दिवाली लाइट्स, दीये, तोरण, बन्दनवार, रंगोली के समान आदि सभी चीजें काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगी. दिवाली के लिए घर सजाने का सारा सामान एक ही जगह से आसानी से आप खरीद सकते हैं. इस मार्केट में डेकोरेशन के हजारों आइटम उपलब्ध हैं. इस बार तो कुछ अलग-अलग तरह के देशी सजावटी सामान भी बाजार में दिख रहे हैं. यहां आपको दो रुपए वाले कागज बंदनवार से लेकर बाजार में हजार रुपए तक के डिजाइनर बंदनवार मिल जाएंगे.
दीवापाली में सबसे ज्यादा लोग सजावटी झालर, रिमोट वाली झालर, बंदनवार, गेट के लिए झालर, छतों और दीवारों पर लटकने वाले चमकदार कैंडल, झुमर, गुब्बारे, पोस्टर्स, रंग-बिरंगी पट्टियां, फूल-मालाएं, मोमबत्तियों के डिजाइनर दीप आदि खरीदते हैं. यह सारा ही समान यहां सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.यहां चाइनीज से ले स्वदेशी सभी तरह के आइटम उपलब्ध है.
करोल बाग मार्केट
यह मार्केट अपने सस्ते समानों के लिए जाना जाता है. ज्यादातर इस समय लोग डिजाइनर दीया खरीदते हैं. जो देखने में सुंदर और रंग बिरंगे होते हैं. यहां दो रुपए से लेकर 500 रुपए तक के दीए आपको बाजार में मिल जाएंगे.यहां आपको सस्ते दामों में स्टैंडिंग दीया भी मिल जाएगा.
सरोजिनी मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट से आप घर के डेकोरेशन का समान खरीद सकते हैं. यहां आपको दिवाली पर घर सजाने के सारे सामान सस्ते दामों पर मिल जाएंगे.यहां कपड़ों के साथ-साथ दिवाली लाइटिंग, रंगीन दीये, फेस्टिव डेकोरेशन आइटम्स आसानी से मिल जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























