होली पर बालों को रंगों से कैसे बचाएं? इस तरह रखें बालों का ख्याल नहीं चढ़ेगा रंग
क्या आप होली पर बालों के खराब होने की वजह से रंगों से खेलने से डरते हैं तो आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके बालों को खराब होने से बचा सकते हैं.

होली की खुमारी लोगों पर हफ्तों पहले से चढ़ जाती है. ऐसे में सभी काफी उत्साहित रहते हैं. होली में रंगों से खेलने के लिए बच्चे और बड़े सभी में उमंग रहती है, लेकिन यह भी सब जानते हैं कि जितना मज़ा होली में रंगो से खेलने में आता हैं उतनी ही परेशानी होली के बाद रंगो को बालों से निकलने में होती हैं. ऐसे में कुछ लोग इसी डर से होली खेलना ही छोड़ देते हैं लेकिन होली न खेलने के बजाय आपको बस सावधानी से होली खेलनी चाहिए. क्योकि यदि आप ज़रूरी सावधानी बरतेंगे तो आपके बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा और आप मन भर के होली एन्जॉय कर पाएंगे. तो चलिए जानते है कि होली से पहले किस तरह से आपको आपके बालों को तैयार करना है और होली के रंगों से अपने बालों को कैसे बचाएं.
होली पर रंगों से बालों को कैसे बचाएं
नारियल का तेल लगाए- होली में रंग बालों में कुछ इस तरह समा जाते हैं कि निकालने पर भी नहीं निकलते हैं. ऐसे में बालों को सुरक्षित रखने का तरीका है कि आप सिर पर यानि बालों में अच्छी तरह से नारियल का तेल लगा लें. यदि आप अपने बालों में अच्छी तरह से ज्यादा मात्रा में तेल लगा लेते हैं तो वह एक कोटिंग के तरह काम करता हैं और रंग में मौजूद केमिकल और अन्य तत्वों से बालों को बचाकर रखता हैं.
बालों में सरसों का तेल लगाएं- सबसे पहली बात तो यह है कि केमिकल बेस्ड रंगो का इस्तेमाल न करें इनकी बजाय आप ऑर्गेनिक या हर्बल रंगो का उपयोग करें. होली ही एक ऐसा त्यौहार है जब लोग सभी के साथ खेलते है, फिर चाहे वह उन्हें जाने या न जानें, तो ऐसे में कौन केमिकल बेस्ड रंग का इस्तेमाल कर रहा या कौन आर्गेनिक बेस्ड रंग का इस्तेमाल कर रहा ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप अच्छी तरह से बालों पर सरसों का तेल लगा लें. बता दें सरसो का तेल रंगो से बचने के लिए काफी अच्छा तरीका है. साथ ही यह डीप कंडीशनिंग में भी मदद करता है.
बालों में नींबू का जूस लगाएं- यदि आपका स्कैल्प ड्राई है या फिर आपको डैंड्रफ की बहुत शिकायत है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें या सरसो तेल का इस्तेमाल करें. आप इसमें आधा नींबू का रस मिला लें. अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा लें. नींबू में ऐसे तत्त्व शामिल होते हैं जो बालों में जमा अशुद्धियों को निकलने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: होली पर लगाएं Cocktail का तड़का, घर में बनाए ये 4 तरह के कॉकटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























