इस होली इन नुख्सों के ज़रिए रंगों से बचाएं अपने बालों को
होली खेलने में मजा तो बहुत आता है लेकिन रंगों से बालों को जो नुकसान पहुंचता है उससे होली की सारी मस्ती पे पानी फिर जाता है, तो इस बार इन उपायों को अपना कर होली का मजा दुगुना करिए.

होली का इंतज़ार हर किसी को महीनों से रहता है, लोग बड़े ही धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं. होली में रंग गुलाल के साथ लोग खूब मस्ती करते हैं लेकिन यही रंग और गुलाल सबके बालों के लिए बहुत मुसीबत पैदा कर देते हैं, इन केमिकल वाले रंगों से बाल डैमेज और ड्राइनेस का शिकार हो जाते हैं. कोई रंग इतना गहरा होता है कि उसको छुड़ाने के लिए घण्टों मशक्कत करनी पड़ती है और बाल जल्दी अच्छे भी नहीं होते साथ ही कमजोर ही जाते हैं. इस होली अगर इन समस्याओं से बचना है तो इन उपायों को ज़रूर करिये.
नारियल तेल-
बालों की बात हो तो नारियल के तेल को कैसे भूला जा सकता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड, विटामिन बालों को हेल्दी और उनकी ग्रोथ अच्छी करने के अलावा उन्हें शाइनी बनाने में भी मददगार होते हैं. दरअसल, ये फैटी एसिड बालों को पोषण देने का काम करते हैं. होली पर रंगों से बालों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नारियल तेल की मालिश कर लें. यह ऑयल भी बालों पर रंग को बैठने नहीं देगा और शैंपू के दौरान अपने साथ कलर को भी हटा लेगा.
नींबू के साथ ऑलिव ऑयल-
भले ही बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करने के लिए नींबू की मदद ली जाती हो, लेकिन होली के जिद्दी रंगों से नुकसान न हो इसके लिए इसके साथ ऑयल का यूज करना आपके लिए अच्छा रहेगा. रंगों वाली होली खेलने से पहले नींबू और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाकर इसे बालों में लगा लें. ऑलिव ऑयल से बना ये मास्क बालों को मजबूती भी प्रदान करेगा.
सरसों तेल-
रंगों वाली होली खेलने के लिए एक घंटे पहले बालों में सरसों का तेल लगा लें. ऐसा करने से बालों पर गिरने वाला रंग उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. दरअसल, बालों पर ऑयल होने के कारण वह रंग को ऑब्जर्व कर लेगा. बाद में बाल को शैंपू करते समय कलर आसानी से रिमूव हो जाएगा. सरसों का तेल काफी चिपचिपा होता है, इसलिए इस दौरान दो से तीन बार बालों में शैंपू का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: किचन के इन 3 इंग्रीडियंट्स को करें नाइट स्किन रूटीन में शामिल, चेहरे पर आयेगा ग्लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















