Gift For Wife: हुनर है पत्नी के लिए बेस्ट गिफ्ट खरीदना, क्या आपको आती है ये कला?
Tips To choose Best Gift For Wife: आपका गिफ्ट वाइफ को वाकई खुशी दे तो समझ लेना चाहिए कि आप उन्हें बहुत अच्छी तरह समझते हैं क्योंकि वाइफ के लिए गिफ्ट खरीदना पुरुषों को बड़ी मेहनत का काम लगता है.

Gift For Your Wife: पत्नी के लिए गिफ्ट खरीदना एक हुनर है. अगर आपका गिफ्ट पत्नी को सचमुच खुशी दे और सरप्राइज कर दे कि आपको उनकी इस पसंद या खास चॉइस के बारे में कैसे पता, तो समझ जाएं कि आप पति नंबर वन हैं क्योंकि खासतौर पर भारतीय पुरुष रोमांस के इस फ्रंट पर ही मात खा जाते हैं. ये दुनिया के सारे काम बुद्धिमानी से कर लेते हैं. लेकिन वाइफ के लिए गिफ्ट खरीदते समय जो इनकी हालत होती है, वो देखने लायक होती है.
खैर, हम आपकी खिंचाई नहीं करेंगे बल्कि आपको उन जरूरी चीजों के बारे में बताएंगे, जो लड़कियों के पास कितनी भी हों, आप उन्हें लाकर देंगे तो उन्हें सचमुच की खुशी होगी. तो आइए, लिस्ट शुरू करते हैं, फिर इसमें से आप देख लीजिएगा कि आपको वाइफ को किस समय पर क्या गिफ्ट करना, आपके लिए एक्स्ट्रा लकी साबित होगा.
फुट वियर्स
अब ये मत कहिए कि हमने चप्पलों से शुरुआत की है. लेकिन ये सच है कि गर्ल्स के पास कितने भी फुटवियर हों, उन्हें हमेशा नए फुटवियर चाहिए होते हैं.
ज्वेलरी
इससे से महिलाओं का कभी मन ही नहीं भरता. खासतौर पर रिंग्स और इयरिंग्स तो आप चाहे जितने ला दीजिए, हर बार ऐसा गिफ्ट पाकर आपके प्यार का खुमार इनके सिर चढ़कर बोलेगा.
पर्स और हैंड बैग्स
हर ड्रेस के साथ अलग तरह का पर्स हो तो गर्ल्स को एक अलग ही सुख मिलता है. हालांकि कुछ गर्ल्स को पसंद आता है कि अलग तरह के कपड़ो के लिए अलग तरह का बैग होना चाहिए. तो जनाब, अगर बजट में गिफ्ट खरीदना है तो हैंड बैग या पर्स अच्छी चॉइस हो सकती है.
नए साल का नयापन महका देगा आपकी लव लाइफ, ऐसे घोलें प्यार की मिठास
मोबाइल
बजट अगर थोड़ा ठीक है तो आप लेटेस्ट मोबाइल अपनी पत्नी को खरीदकर दे सकते हैं. इसमें कुछ हो ना हो, इसका कैमरा जरूर शानदार होना चाहिए. बस फिर क्या, एक दिन में ही सारे रिश्तेदारों को पता चल जाएगा कि आपने अपनी श्रीमतिजी को फोन गिफ्ट किया है. शानदार फोटो क्लिकर सबको फॉर्वर्ड जो की जाएंगी!
कपड़े
हालांकि यह काफी पुराना आइडिया है. लेकिन सच तो सच है. गर्ल्स को कपड़ों से बड़ी मोहब्बत होती है. कपड़े कितने भी हों, हमेशा कम ही लगते हैं. इसलिए ये एक सेफ तरीका है, जब आप उनके लिए गिफ्ट खरीदने जाएं तो कोई भी ड्रेस उनकी पसंद के हिसाब से खरीद लें. अब ये तो बिल्कुल मत कहना कि आपको उनकी पसंद के बारे में कुछ नहीं पता...क्योंकि अगर ये बात आपकी पत्नी को पता चलेगी तो हमसे बेहतर आप जानते हैं कि आगे क्या-क्या संभावनाएं है! तो वाइफ के लिए गिफ्ट जरा स्मार्ट होकर खरीदें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















