मुंह के अंदर सफेद परत जमना हो सकता है खतरनाक...ये है इस गंभीर बीमारी का लक्षण
ल्यूकोप्लाकिया एक ऐसी बीमारी है जो ओरल कैसर का कारण बन सकती है.इस बीमारी में मुंह के अंदर जीभ और गालों पर सफेद परत जम जाती है.सफेद रंग के दानेदार दाग बनने लगते हैं.

Leukoplakia: क्या आपके भी जुबान पर या गाल के अंदर सफेद मोटी परत जम जाती है.जिसे आप आसानी से नहीं हटा पाते हैं.अगर हां तो आपको चौकन्ना होने की जरूरत है क्यों कि ये एक गंभीर बीमारी की तरफ इशारा है.मेडिकल भाषा में इसे ल्यूकोप्लाकिया कहा जाता है.समय पर अगर इसका इलाज ना किया जाए तो ये कैंसर का रूप ले सकती है.आइए जानते हैं ल्यूकोप्लाकिया के कारण लक्षण और बचाव के टिप्स
क्या है ल्यूकोप्लाकिया(Leukoplakia)?
ल्यूकोप्लाकिया एक ऐसी बीमारी है जो ओरल कैसर का कारण बन सकती है.इस बीमारी में मुंह के अंदर जीभ और गालों पर सफेद परत जम जाती है.सफेद रंग के दानेदार दाग बनने लगते हैं.जिसे हटाना मुश्किल होता है.इसकी मुख्य वजह धूम्रपान और तंबाकू का इस्तेमाल शामिल है.जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं उन्हें ल्यूकोप्लाकिया का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
वहीं अगर तंबाकू का सेवन लगातर किया जाए तो ये और भी गंभीर रूप ले सकता है.इस बीमारी की चपेट में वो लोग ज्यादा आते हैं जिनका इम्यून सिस्टम पहले से कमजोर होता है.मामूली लक्षणों में इसमे दर्द नहीं होता है लेकिन जब समस्या बढ़ जाती है तो दर्द बहुत अधिक बढ़ जाता है.इससे बचाव के लिए स्मोकिंग और शराब छोड़ने की सलाह दी जाती है.
आपको बता दें कि सफेद दाग के साथ जब लाल निशान दिखाई दें तो उस जगह कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.ऐसे निशानों वाे ल्यूकोप्लाकिया को स्पेकल्ड ल्यूकोप्लाकिया कहा जाता है.अगर आपके मुंह में लगातार परिवर्तन होते हैं तो डॉक्टर से दिखाना चाहिए.
ल्यूकोप्लाकिया के लक्षण
- मुंह में सफेद या ग्रे रंग मोटी परत
- कठोर और उठी हुई सतह
- दुर्लभ रेड स्पॉट होना
- दानेदार सतह होना
बचाव के टिप्स
- अगर आप तंबाकू खैनी बीड़ी सिगरेट का सेवन करते हैं तो इन उत्पादों को जल्द से जल्द बंद कर दें.
- शराब का सेवन बिलकुल ना करें, ये स्थिति को और बिगाड़ सकती है.
- डॉक्टर से नियमित चेकअप कराते रहें.
- कैंसर विकसित होने का जोखिम पैदा करने वाले पैच को हटाने के लिए सर्जिकल हेल्प की आवश्यक हो सकती है.
- इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें
- पालक और गाजर जैसे एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ खाएं, एंटीऑक्सिडेंट जलन पैदा करने वाले पैच को निष्क्रिय करने में मदद कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Egg Bread: क्या आप ब्रेकफास्ट में अंडा और ब्रेड खाते हैं? जरूर जान लें ये कॉम्बिनेशन कितना हेल्दी!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















