वर्ष 2018 में ‘परिवहन, प्रदूषण, यातायात’ पर होगा दिल्ली सरकार का ध्यान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2018 में उनकी सरकार का ध्यान परिवहन, प्रदूषण और यातायात पर होगा.

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2018 में उनकी सरकार का ध्यान परिवहन, प्रदूषण और यातायात पर होगा. उन्होंने इसे आप सरकार के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र बताया. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली निर्धारित होगी. केजरीवाल ने कहा, ‘हमें अभी यातायात, प्रदूषण, परिवहन, महिला सुरक्षा, खाद्य और आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में काम करना है. हमने संबंधित विभागीय प्रमुखों और सचिवों के साथ मिलकर रुपरेखा तैयार की है.’ उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि 2018 में हम इन क्षेत्रों में ठोस काम कर पाएंगे. शीर्ष न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने केंद्र-दिल्ली सरकारों के बीच अधिकारों के संघर्ष को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL






















