श्रीलंका: डेंगू के भीषणतम प्रकोप से 225 लोगों की मौत, 76,000 से अधिक बीमार

कोलंबो: श्रीलंका डेंगू के अब तक के सबसे भीषण प्रकोप का सामना कर रहा है जहां इस साल मच्छरजनित इस रोग से 225 लोगों की मौत हो चुकी है और 76,000 से अधिक लोग बीमार हुए हैं.
400 सैनिक और पुलिस अधिकारी तैनात
श्रीलंका में स्थिति के मद्देनजर सरकार ने कूड़े-कचरे को हटाने, गंदे तालाबों और मच्छर प्रजनन के अन्य संभावित स्थानों की सफाई के लिए 400 सैनिक और पुलिस अधिकारी तैनात किए हैं.
भारी मानसूनी बारिश के बाद जमा गंदगी की सफाई
कोलंबो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूवन विजयमुनि ने कहा कि पिछले महीने हुई भारी मानसूनी बारिश के बाद जमा गंदगी की सफाई करने में लोगों की विफलता की वजह से समस्या बढ़ी है.
'घरों में अधिकारियों को घुसने नहीं देते'
उन्होंने कहा, ''यह दुखद है कि लोग अपने वातावरण को साफ नहीं रखते. कुछ लोग अपने घरों में निरीक्षण और सफाई के लिए अधिकारियों तक को घुसने नहीं देते. वास्तव में यह अस्वीकार्य है.''
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















