एग फ्रीजिंग को लेकर इस फेमस सिंगर का खुलासा, पूरा सफर बेहद दर्दनाक था...ऐसा लगा मौत सामने है
अमेरिकी पॉप सिंगर और लेखक केशा (American Pop Singer) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर खुलकर बातचीत की हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) के पूरे सफर को बेहद दर्दनाक बताया.

अमेरिकी पॉप सिंगर और लेखक केशा (American Pop Singer) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर अक्सर खुलकर बातचीत की हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) के पूरे सफर को बेहद दर्दनाक बताया. केशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात को लेकर खुलासा किया है. केशा ने कहा कि जब वह जनवरी के महीने में एग फ्रीजिंग के पूरे प्रोसेस से गुजर रही थी. उस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि मौत उनके सामने है. सिंगर ने कहा कि पूरा प्रोसेसे बेहद दर्दनाक था. मुझे काफी ज्यादा तकलीफ और दर्द से गुजरना पड़ा.
एग फ्रीजिंग के बाद कॉन्सर्ट में बेहोश हो गई थीं केशा
केशा एग फ्रीजिंग के पूरे प्रोसेस को याद करते हुए कहती हैं कि मैं जनवरी में लगभग आधी मर ही गई थी. मैंने पिछले साल अंडे फ्रीज करवा दिए थे. केशा ने कहा कि बहामास में एक कॉन्सर्ट के दौरान खुद को बहुत कमजोर महसूस कर रही थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. तो डॉक्टरों को पता चला कि एग फ्रीजिंग करवाने से उन्हें गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. यह इसलिए भी हुआ कि क्योंकि उनकी इम्युनिटी कमजोर है. सिंगर बताती हैं कि एकदम से ठीक होने में लगभग एक महीने लग गए. मियामी हॉस्पिटल में 9 दिन बिताने के बाद मुझे अच्छा महसूस हुआ. जिसके बाद मैं घर वापस आई.
करियर ओरिएंटेड महिला भी एग फ्रीजिंग का सहारा लेती हैं
एग फ्रीजिंग या oocyte क्रायोप्रिज़र्वेशन की प्रकिया के जरिए एग बाहर निकाला जाता है और बाद में फ्रीज किया जाता है. बाद में जब महिला को प्रेग्नेंट होना होता है तो इस एग का इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ रही है. वे महिलाएं जो कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से कैंसर का इलाज करवा रही हैं और सर्जरी करवा रही हैं. या ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हैं या जो बीआरसीए आरसीए जीन परिवर्तन टेस्ट से गुजर रही हैं. या ऐसी महिलाएं जो अपने करियर में एक खास मुकाम को पाना चाहती हैं वह भी एग फ्रीजिंग का सहारा लेती हैं. इसलिए फ्यूचर में इस प्रोसेस को चुनती हैं.
पेट में इंफेक्शन होना भी आम बात है
क्या इस प्रक्रिया में जोखिम शामिल हैं?
विशेषज्ञ के मुताबिक यह प्रक्रिया आम तौर पर सुरक्षित है और 100 प्रतिशत परिणाम का वादा करती है. हालांकि, इस प्रक्रिया से संबंधित कुछ जोखिम भी है. ओवरी का बढ़ना, पेट में पानी जमना, इंफेक्शन, ब्लीडिंग जैसे कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं. वहीं दूसरी तरफ इससे जुड़े कई सारे अफवाह भी है. जिनपर विश्वास नहीं करना चाहिए. इसलिए जब भी एग फ्रीजिंग का सोचें इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर डॉक्टर से जरूर बात कर लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: आजकल महिलाएं फ्यूचर में मां बन पाए इसलिए करवा रही हैं एग फ्रीजिंग, क्या यह सही है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















