न्यूमोनिया से लड़ने के लिए भारत में आया नया टीका

नयी दिल्ली: भारत में बच्चों को न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए केंद्र ने नये टीके की शुरूआत की है. इन बीमारियों के कारण पूरी दुनिया में पांच वर्ष से कम उम्र के 20 फीसदी बच्चों की मौत हो जाती है. संक्रमण वाली किसी अन्य बीमारी की तुलना में न्यूमोनिया के कारण पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ज्यादा मौत को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार बच्चों में इस रोग और मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसलिए उनकी सरकार ने वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट टीका को शामिल किया है. नड्डा ने कहा कि देश में किसी भी बच्चे को ऐसी बीमारियों से नहीं मरने दिया जाएगा जिन्हें रोका जा सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















