Omicron diagnosis: क्या हैं ओमिक्रोन के लक्षण, संक्रमित होने पर कब कराएं टेस्ट और कितने दिन रहें आइसोलेट?
Covid-19: आपको कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण, टेस्ट, आइसोलेशन के बारे में पता होना चाहिए. अगर आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो आपको क्या करना है ये भी जान लें.

Omicron Coronavirus: कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन के मामले भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, मुंबई और मेट्रो सिटीज में हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के हैं, बावजूद इसके लोगों के मन में काफी डर और दहशत है. कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. सरकार ने कहना है कि देश का आर नॉट, जो संक्रमण फैलने की गति को दर्शाता है 2.69 है. जबकि दूसरी लहर के दौरान ये 1.69 था.
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका ओमीक्रॉन वेरिएंट पर कितना प्रभावशील होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगा. ओमिक्रोन नया स्ट्रेन ह. ऐसे में इस पर ज्यादा डेटा मौजूद नहीं है. फिलहाल संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप इसके लक्षणों को जान लें. वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोविड नॉर्म का पालन करें.
ओमिक्रॉन के लक्षण
डॉक्टर्स का कहना है कि अभी तक सामने आए केसों को देखते हुए ओमिक्रोन के जो लक्षण नज़र आ रहे हैं उसमें हल्का संक्रमण दिखाई दे रहा है. हालांकि अलग-अलग केसों में स्थिति बदल भी सकती है. लेकिन कहा जा रहा है कि ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट और ऑरीजनल कोविड-19 स्ट्रेन की तुलना में फेफड़ों को कम नुकसान पहुंचा रहा है. जो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हैं उन्हें थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, बहती नाक, छींक आना, मतली आना, रात में पसीना आना, सूखी खांसी, बुखार के लक्षण नज़र आ रहे हैं. हल्के लक्षण होने पर पेरासिटामोल लेने से और खूब आराम करने से संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है.
ओमिक्रॉन के लक्षण कब तक रहते हैं
ओमिक्रॉन के लक्षण कुछ ही दिनों में नज़र आने लगते हैं. क्योंकि इसके लक्षण डेल्टा से हल्के हैं तो लोगों को सिर्फ मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और थोड़ी थकान हो रही है. करीब 5 दिन बाद ये लक्षण भी खत्म हो जाते हैं. कोविड-19 के लक्षण दिखने में भी औसतन 5-6 दिन का समय लगता है. कई मामलों में 14 दिन में कभी भी लक्षण नज़र आ सकते हैं.
ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर टेस्ट कब कराएं
कोविड नॉर्म के अनुसार अगर आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या आपको कई लक्षण नज़र आ रहा है तो तुरंत अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाएं. 4 से 5 दिन में आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाएगी. हालांकि टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने दो दिन पहले और 10 दिन तक आप दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आना मामले की गंभीरता पर भी निर्भर करता है. अगर आपको 10 दिन के बाद भी लक्षण नज़र आ रहे हैं तो आप दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
ओमिक्रोन में कितने दिन आइसोलेशन में रहें
अगर आप कोरोना पॉजीटिव हैं तो आपको कम से कम 10 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना चाहिए. अगर आप पूरी तरह से ठीक हैं. सिर्फ हल्की खांसी है तो आप 10 दिनों के बाद आइसोलेशन बंद कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ठीक नहीं है और बुखार आ रहा है तो आप 10 दिन बाद भी दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
ओमिक्रोन कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर क्या करें
अगर आप किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो सबसे पहले खुद को आइसोलेट कर लें. भले ही आने वैक्सीन लगवा रखी हो. संक्रमण को फैलने से रोकने से लिए कम से कम 10 दिन तक दूसरों से दूर रहें. अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं. अगर कोई भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के दौरान अस्तपाल जाते समय जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं होगी दिक्कत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















