एक्सप्लोरर
Finger Nails: तय है इंसानी नाखूनों की लंबाई, जानिए कभी नहीं काटने पर कितने हो सकते हैं लंबे
Intresting Facts: नाखून नहीं काटने पर नाखूनों की लंबाई बढ़ती है. ऐसे में यह सवाल जहन में जरूर आता होगा कि अगर नाखून कभी ना काटे जाएं तो कितने लंबे हो सकते हैं. जानते हैं इसका जवाब.

कितने लंबे हो सकते हैं नाखून
How Long Nail Can Grow: आपने कई बार ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि किसी शख्स ने जीवनभर नाखून नहीं काटे. ऐसा करके उसने या तो कोई रिकॉर्ड कायम कर लिया या फिर खुद कोई अजूबा बन गया. ऐसे लोगों को देखकर ये ख्याल जरूर आता है कि क्या नाखून बढ़ाना इतना आसान है. और, अगर आप नाखून नहीं काटते तो उसे और भी बहुत लंबा कर सकते थे, जिसके बाद शायद खुद दुनियाभर की लाइम लाइट खींच सकते थे. ऐसे में ये सवाल भी लाजमी है कि अगर नाखून नहीं काटे जाएं तो नाखून कितने लंबे होंगे.
पांच भागों में बंटा हर नाखून
नाखून की लंबाई के बारे में समझने से पहले ये जान लीजिए कि हर नाखून पांच भागों में बंटा होता है. जिसमें एक भाग होता है नेल प्लेट जो नाखून के रूप में हम सबको नजर आता है.
नेल फोल्ड वो स्किन होती है जिससे दोनों साइड से नाखून जुड़ा रहता है.
क्यूटिकल वो हिस्सा होता है जो एक प्रोटेक्टिव लेयर के रूप में नखून पर जमा होता है.
नेल बेड, हर नाखून के नीचे का हिस्सा होता है जो ब्लड वेसल्स और स्टेम सेल से जुड़ा होता है.
लुनुला, नेल बेड पर बना हुई ही एक हिस्सा होता है.
कितना लंबा हो सकता है नाखून?
नाखून की लंबाई पर अब तक कोई ठोस शोध नहीं हुआ है. अलग अलग रिकॉर्ड होल्डर्स के नाखूनों की लंबाई के आधार पर ही एक कंक्लूजन निकाला गया है. एक औसत के मुताबिक अधिकांश लोगों के नाखूनों की लंबाई एक माह में तीन मिमी तक बढ़ती है. इसे एक इंच का दसवां हिस्सा कहा जा सकता है.
इस शख्स ने लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
श्रीधर चिल्लई नाम के शख्स ने साल 2014 में सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ. उनके लेफ्ट हैंड के नाखूनों की लंबाई तीस फीट के करीब थी. जबकि अंगूठे के नाखून की लंबाई 6.5 फीट थी. जिसके बाद ये निष्कर्ष निकाला गया कि किसी भी व्यक्ति का नाखून कम से कम 6.5 फीट की लंबाई तक पहुंच सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Source: IOCL






















