हार्ट डिजीज से इंडिया में होती हैं सबसे ज्यादा मौतें !

नई दिल्लीः लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के हार्ट डिजीज स्पेशलिस्ट प्रोफेसर ऋषि सेठी ने हार्ट अटैक पर देश की पहली बुक जारी की है. इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि दुनिया में सबसे ज्यादा हार्ट डिजीज के पेशेंट इंडिया में हैं. इसके अलावा देश में सर्वाधिक मौतें भी हार्ट डिजीज के कारण होती हैं. भारत में 25 % मौत का कारण है हार्ट डिजीज- प्रो. ऋषि सेठी ने बताया कि इंडिया में होने वाली 25% मौतों का कारण हार्ट डिजीज हैं. दुनिया में हर 1 लाख जनसंख्या पर 235 लोगों को हृदय रोग होते हैं पर भारत में 272 को यह बीमारी होती है. देश में जितने लोगों की मृत्यु हृदय संबंधी रोग के कारण भारत में होती है, उतनी मृत्यु दर किसी भी और रोग का नहीं है. हार्ट डिजीज का रिस्क ऐसे हो सकता है कम- डॉ. कहते हैं कि हार्ट डिजीज का रिस्क कम करने के लिए टोबैको कंट्रोल करने और लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज को शामिल करने की बहुत जरूरत है. क्या है बुक में खास- प्रो ऋषि सेठी ने बताया कि यह बुक हार्ट रोगियों के लिए काफी कारगर साबित होगी. इसमें वह कैसे लंबे समय तक हेल्दी रहें, इस पर विस्तार से चर्चा की गई है. उन्हें इलाज के बारे में भी तथ्य सहित बताया गया है. उन्होंने कहा कि खुद रोगी को तंबाकू और शराब से दूर रहकर 30 मिनट टहलना ही सबसे बड़ा इलाज है.
इनपुट- एजेंसी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL























