Skin Care : जांघों के कालेपन की वजह से शॉर्ट्स पहनना हो सकता है मुश्किल, इन उपायों से चुटकियों में समस्या करें दूर
Thighs Dark : जांघ के कालेपन को दूर करने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-

Thigh Whitening : अक्सर हम शरीर के उन अंगों की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जो ओपन होता है, जैसे- चेहरा, हाथ, अंडरआर्म्स, पैर इत्यादि. वहीं, ढके हुए हिस्सों की साफ-सफाई पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं. खासतौर पर जांघ के हिस्से की साफ-सफाई पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में अगर कभी-कभी आप शॉर्ट्स ड्रेस पहनते हैं, जो आपकी नजर आपकी स्किन पर पड़ जाती है. अगर स्किन काला हो तो आपको अपना प्लान चेंज करना पड़ जाता है. इसलिए कोशिश करें कि जांघ की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें. जांघ की सफाई और कालापन दूर करने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते है. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में-
नारियल तेल और नींबू
जांघ या फिर थाई के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और नारियल तेल काफी प्रभावी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल लें. इसमें आधा चम्मच नींबू मिक्स करें. अब इसे अपने जांघ पर लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. इससे जांघ की अच्छे से सफाई हो सकती है.
चीनी और नींबू
जांघ की सफाई के लिए चीनी और नींबू का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच चीनी में 1 चम्मच नींबू मिक्स कर लें. अब इसे अपने जांघ पर लगाकर स्क्रबिंग करें. इससे जांघ की अच्छे से सफाई हो सकती है.
दही और ओटमील
जांघ पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए दही और ओटमील काफी फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने के लिए दही और ओटमील को मिक्स करें. अब इसे अपने जांघ के हिस्से पर लगाकर स्क्रबिंग करें. इससे जांघ की गहराई से सफाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
प्रोटीन की कमी से बच्चों में हो सकता है कुपोषण, जानिए कौन सी बीमारियों का रहता है खतरा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















