एक्सप्लोरर
आपका गलत खानपान उड़ा सकता है आपकी नींद, चैन से सोना है तो आज ही सुधार लें अपनी डाइट, ये टिप्स आएंगे काम
फिजिकली और मेंटली हेल्दी रहना है तो रात में गहरी नींद सोना बहुत ही आवश्यक होता है. स्टडी बताती है कि हमारा खानपान भी नींद पर असर करता है. ऐसे में आप अपनी डाइट को सुधारकर भी नींद बेहतर कर सकते हैं.

अच्छी नींद कैसे आएगी
Source : Freepik
Sleep Quality : रात में अच्छी नींद लेना हमारे हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. अच्छी नींद नहीं होने पर हमारे फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर बुरा इफेक्ट पड़ता है. 7-8 घंटे की नींद नहीं लेने के कारण कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है. हाल में नींद पर हुई एक स्टडी में सामने आया है कि, कुछ खाने की चीजें हमारी नींद की साइकल को खराब करते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि अच्छा खाना और बुरा खाना हमारी नींद (Sleep Quality) को प्रभावित करता है. इसलिए हमेशा खानपान बेहतर रखना चाहिए.
नींद प्रभावित कर सकती है खराब खानपान
जर्नल ओबेसिटी में पब्लिश एक शोध में सामान्य वजन के 15 स्वस्थ युवाओं को शामिल किया गया. जिन्हें एक हफ्ते तक दो अलग-अलग तरह का खाना दिया गया.इसके बाद उनकी नींद की आदतों की जांच की गई. एक डाइट में अधिक चीनी, सेचुरेटेड वसा और प्रोसेस्ड फूड रखे गए, जबकि दूसरे में हेल्दी डाइट दी गई. जिसमें वसा और चीनी बहुत कम थे. हालांकि दोनों डाइट में कैलोरी बराबर ही थी. हर बार की डाइट के बाद प्रतिभागियों की नींद का क्लिनिकल टेस्ट किया गया. सामान्य नींद के वक्त दोनों तरह के ब्रेन की एक्टिविटीज को देखा गया. इसके बाद सभी को रात में जगाए रखा गया. इसके बाद उनकी नींद का टेस्ट किया गया.
नींद डिस्टर्ब करता है अनहेल्दी फूड
जिन लोगों पर जांच की गई उनकी नींद की गुणवत्ता में खासा अंतर पाया गया. जंक फूड खाने वालों की गहरी नींद उतनी बेहतर नहीं थी, जितनी हेल्दी डाइट वालों की थी. इससे पता चला की खानपान का असर नींद की क्वालिटी पर पड़ता है. इस रिसर्च में पाया गया कि डाइट और नींद की क्वालिटी के बीच संबंध है.जंक फूड खाने के बाद नींद कम हो सकती है. डाइट को बेहतर बनाकर नींद में सुधार कर सकते हैं.
अच्छी नींद पाना है तो अपनाएं टिप्स
हेल्दी डाइट आहार
स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना नींद की गुणवत्ता को सुधारने में मदद कर सकता है. अपनी डाइट में उचित मात्रा में प्रोटीन, पोषक तत्व, फल, सब्जियां और पूरे अनाज शामिल करें. रात के डिनर में तेज या कैफीन वाली चीजों के सेवन से बचें, क्योंकि इससे नींद डिस्टर्ब हो सकती है.
एक्सरसाइज
योग या एक्सरसाइज कर नींद की गुणवत्ता बेहतर बना सकते हैं. रोजाना व्यायाम करने से आपका शरीर कम थकता है और इससे नींद बेहतर होती है. योग और मेडिटेशन भी मानसिक समस्याएं दूर होती हैं और गहरी नींद पाने में मदद मिलती है.
इन फूड्स से सुधरेगी नींद
कुछ फूड्स नींद को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. जैसे- चेरी जूस, अखरोट और कुछ वसायुक्त मछलियां डाइट में शामिल करने से नींद की क्वालिटी सुधरती है. इसलिए इन फूड्स को अपनी डाइट में रखें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















