दिल्ली: बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, अब तक 8,063 मरीज़ों का इलाज

नयी दिल्ली: राजधानी में पिछले एक सप्ताह के दौरान डेंगू के कम से कम 705 नये मामले सामने आने की खबर है. इन्हें मिला कर इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,000 से ज्यादा हो गयी.
नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि 11 नवंबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के 1,106 और 855 मामले दर्ज किये गये थे.
रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के कुल 8,063 मामलों में से 4,188 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि दूसरे राज्यों से इलाज के लिये आने वालों की संख्या 3,875 है. रिपोर्ट के अनुसार, छह नवंबर तक डेंगू के 7,358 मामले दर्ज किए गए.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















